क्या है Black Friday और क्यों ट्रेंड कर रहा है?
29 नवंबर को मना रहा है देश का सारा मार्केट ब्लैक फ्राइडे। साल का सबसे बड़ा शॉपिंग डे होता है ब्लैक फ्राइडे, बिक्री बढ़ाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर दे रहे हैं हैवी डिस्काउंट।

Black Friday: ब्लैक फ्राइडे साल सबसे बड़ा शॉपिंग डे होता है, जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर हैवी डिस्काउंट के साथ मनाया जाता है। परंपरागत तौर पर यह थैंक्सगिविंग डे के दूसरे दिन मनाया जाने वाला यह दिन इलेक्ट्रॉनिक, फैशन और भी बहुत से प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डील की पेशकश करता है।
इस साल ब्लैक फ्राइड 29 नवंबर को मनाया जा रहा है। कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोस ऑफिशियल तारीख से कुछ दिन पहले ही प्री-सेल डिस्काउंट ऑफर शुरु कर देते हैं।
ब्लैक फ्राइडे का इतिहास
इसकी शुरुआत लगभग 100 वर्ष पहले हुई थी, जब फिलाडेल्फिया के पुलिस अधिकारी एनुअल आर्मी नेवी फुटबाल खेल के लिए शहर में उमडी भारी भीड के बारे में शिकायत करते थे, जो उन दिनों थैंक्सगिविंग डे के बाद शनिवार को खेला जाता था। भीड का फायदा उठाते उठगरे के लिए रिटेल सेलर्स ने इस शब्द को एक संदर्भ के रूप में लिया जब बिजनेस प्रोफिट कमाता है।
हालांकि उनको 1925 के स्टॉक मार्केट क्रैश के दौरान नकारात्मक प्रभाव से जूझना पड़ा जिसे ब्लैक ट्यूजडे के रूप में जाना जाता था। जल्दी ही जैसे-जैसे ब्लैक फ्राइडे की मांग बढ़ी, दुकानों में कॉम्पिटिशन शुरु हो गया कि वे जल्द से जल्द खुल सकें, जिससे लोगों को यह पता चल सके कि कौनसा स्टोर सबसे पहले खुल सकता है, और बिक्री बढ़ाने के लिए प्रचार संबंधी मतलब हैवी डिस्काउंट्स ऑफर करते हैं।
हाल के कुछ वर्षों में भारत जैसे देश भी ब्लैक फ्राइडे के ट्रेन्ड में शामिल हो। गए हैं। फ्लिपकार्ट ने 24 नवंबर से ही ब्लैक फ्राइडे सेल शुरु कर दी थी जो आज 29 नवंबर तक चलेगी। वहीं अमेजन समेत कई भारतीय ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनियों ने 29 नवंबर (फ्राइडे) को ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत की है।
अमेजन की ब्लैक फ्राइडे सेल 29 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर 2024 तक चलेगी।
What's Your Reaction?






