अनंत अंबानी-राधिका मर्चेट की प्री वेडिंग सेरिमनी में जानिए क्या है आज की खास थीम, जानवरों से जुड़ा है मामला
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। अंबानी परिवार के सदस्यों की तस्वीरें सामने आ गई हैं। इनमें मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी काफी शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। चलिए आपको बताते है आज क्या कुछ खास् रहने वाला है इस ग्रैंड शादी में
जामनगर।
अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिनों के प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत शुक्रवार से जामनगर में हुई है. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर से इंटरनेशनल मेहमान पहुंच रहे हैं. इस वक्त जामनगर एयरपोर्ट सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक बन गया है. अमेरिका की पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस की पूर्व सलाहकार इवांका ट्रंप शुक्रवार को गुजरात के जामनगर पहुंची हैं.
अपने वतन वापस लौटीं रिहाना
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के पहले दिन शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद हॉलीवुड पॉप स्टार और सिंगर रिहाना (Rihanna) वापस लौट गई हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। रिहाना लाइट पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं। रिहाना ने भारत आने का अपना अनुभव शानदार बताया।
क्या है आज के इवेंट की थीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन सभी मेहमानों को जामनगर में स्थित अंबानी एनिमल रेस्क्यू सेंटर ले जाया जाएगा। 2 मार्च को होने वाले इस इवेंट की थीम ‘ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ है। इस इवेंट का ड्रेस कोड ‘जंगल फीवर’ तय किया गया है। इसके अलावा शाम को ‘मेला रूज’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें फंक्शन में शामिल सभी मेहमान एक्टीविटीज करते नजर आएंगे। इसके बाद रात में डांस का इंतजाम किया गया है, जिसमें सभी मेहमान डांस और म्यूजिक का लुत्फ उठाएंगे।
What's Your Reaction?