जयपुर में महिलाएं लिख रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम 'चिट्ठी', जानिए क्या है मामला
जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में तीन दिवसीय शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यक्रम की शुरुआत की। नगर निगम ग्रेटर की ओर से सशक्त महिला से समृद्ध समाज की ओर एक पहल’ की थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी दौरान एक चिट्ठी मोदी जी के नाम कार्यक्रम की भी की शुरुआत की गई है।
जयपुर।
जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में आज से तीन दिवसीय नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। नगर निगम ग्रेटर की ओर से सशक्त महिला से समृद्ध समाज की ओर एक पहल’ की थीम पर आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फीता काटकर की। इस दौरान नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर समेत कहीं पाषर्द गण, नगर निगम कमिश्नर समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक चिट्ठी मोदी जी के नाम कार्यक्रम की भी शुरुआत की।
आपको बता दें शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत यहां प्रदर्शनी में 9 सेगमेन्ट जिसके अन्तर्गत सृजन, श्रीअन्नम्, वस्त्रम्, सौन्दर्यम्, हरितम्, स्वच्छ भारत, रत्नम्, वेस्ट टू वेल्थ और संस्कृति प्रदर्शित करती हुई 300 स्टॉल लगाई गई है। जहां महिलाओं की कला को शोकेस किया गया है। साथ ही टॉक शो के जरिए अपनी कला के दम पर सफलता की इबादत लिख चुकी महिलाएं अपना अनुभव भी साझा करेंगी। नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में सशक्त महिला से समृद्ध समाज की ओर एक पहल' थीम पर जयपुर में घरेलू, व्यवसायिक, एंटरप्रेन्योर और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपना हुनर दिखाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। महिलाओं उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। साथ ही यहां पर महिलाएं मोदी जी के नाम एक खत लिखकर अपना मैसेज देगी। स्टॉल लगाने वाली महिलाएं और कार्यक्रम में आने वाली हर महिला यहीं से पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम चिट्ठी लिखेगी
What's Your Reaction?






