रीट परीक्षा में चेकिंग के दौरान हुआ हंगामा, ब्राह्मण परीक्षार्थी की उतरवाई जनेऊ
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की रीट-2024 परीक्षा का आज दूसरा दिन है। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। शुक्रवार को होने वाली परीक्षा में कुल 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

राजस्थान में रीट - 2024 की परीक्षा आज तीसरी पारी में आयोजित की जा रही है। परीक्षा को लेकर सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था है। परिक्षार्थियों को सुरक्षाकर्मी बहुत अच्छे से चेक कर रहे है। वहीं डुंगरपुर के एक परीक्षा केंद्र में चेकिंग के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला। दरअसल सुरक्षाकर्मी ने एक ब्राह्मण परीक्षार्थी की जनेऊ भी खुलवा दी। इसको लेकर अन्य परीक्षार्थियों ने हंगामा किया।
जनेऊ उतरवाने से ब्राह्मण समाज में आक्रोश
इस घटना के बाद ब्राह्मण समाज में आक्रोश है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए जांच टीम पर कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष ललित उपाध्याय, महासचिव प्रशांत चैबीसा ने कहा कि जनेऊ ब्राह्मण समाज की परंपरा है। इससे नकल का कोई संबंध नहीं है। सरकार ने भी जनेऊ उतारने के कोई आदेश नहीं दिए हैं। इसके बावजूद ब्राह्मण छात्रों से जनेऊ उतरवाया गया, यह पूरी तरह गलत है।
रीट-2024 का आज दूसरा दिन
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की रीट-2024 परीक्षा का आज दूसरा दिन है। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। शुक्रवार को होने वाली परीक्षा में कुल 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा राजस्थान के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।
What's Your Reaction?






