राजस्थान में नए जिले खत्म करने पर विपक्ष ने किया जमकर हंगामा, सरकार पर लगाया आरोप

राजस्थान विधानसभा में आज कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। नए जिलों को समाप्त करने के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन के बाहर भी नारेबाजी की। विपक्ष ने सरकार पर बिना किसी ठोस आधार के नए जिलों को समाप्त करने का आरोप लगाया है। 

Feb 6, 2025 - 15:32
 0  8
राजस्थान में नए जिले खत्म करने पर विपक्ष ने किया जमकर हंगामा, सरकार पर लगाया आरोप

राजस्थान विधानसभा में आज कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। नए जिलों को समाप्त करने के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन के बाहर भी नारेबाजी की। विपक्ष ने सरकार पर बिना किसी ठोस आधार के नए जिलों को समाप्त करने का आरोप लगाया है। 

सरकार के पास नहीं है कोई स्पष्ट जवाब 
सदन के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जिलों के मुद्दे पर तथ्यों के साथ अपनी बात रखी, लेकिन सरकार के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था। मैं सरकार से मांग करता हूं कि डीग-भरतपुर, अलवर-खेरथल और सांचैर-जालौर की दूरी का हिसाब दें। अगर जनसंख्या के आधार पर जिले बनाए और खत्म किए जा रहे हैं तो सलूंबर, नीमकाथाना और गंगापुर सिटी की जनसंख्या का आंकड़ा भी सामने रखा जाए।

कांग्रेस के पास न मुद्दा, न विजन, न तथ्य
वहीं विपक्ष के हंगामे पर राजस्थान सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा की कांग्रेस के पास न मुद्दा है, न विजन है, न तथ्य है। सिर्फ सदन में हंगामा करना है। हमने उनके स्थगन प्रस्ताव का तथ्यों के साथ जवाब दिया है। जिलों के गठन के लिए जो आधार होता है, उसी को देखते हुए हमने निर्णय लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow