अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया बयान

अमेरिका से भारतीयों को बेदखल करने के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को संसद में बयान दिया। जयशंकर ने राज्यसभा में कहा- अमेरिका से भारतीयों का डिपोर्टेशन पहली बार नहीं है। यह 2009 से हो रहा है।

Feb 6, 2025 - 15:19
Feb 6, 2025 - 15:22
 0  16
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया बयान

अमेरिका से भारतीयों को बेदखल करने के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को संसद में बयान दिया। जयशंकर ने राज्यसभा में कहा- अमेरिका से भारतीयों का डिपोर्टेशन पहली बार नहीं है। यह 2009 से हो रहा है। हम कभी भी अवैध मूवमेंट के पक्ष में नहीं हैं। इससे किसी भी देश की सुरक्षा में खतरा पैदा हो सकता है। 

अमेरिकी सरकार से चल रही है बात 
विदेश मंत्री ने कहा की भारत सरकार, अमेरिकी सरकार से लगातार बात कर रही है ताकि डिपोर्ट किए गए भारतीयों के साथ कोई गलत व्यवहार ना हो। इसी के साथ उन्होने जोर देकर कहा की अवैध तरीके से विदेष भेजने वाले एजेंट्स पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह सभी देषों के लिए जरूरी है की वो अवैध प्रवास को हतोत्साहित करें और कानूनी तरीके से लोगों की आवाजाही को बढ़ावा दे। 

कई सालों से चली आ रही है डिपोर्ट की प्रक्रिया 
विदेश मंत्री ने बताया की अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया कई सालों से चली आ रही है, यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाए। हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow