एक और पति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर चुना मौत का रास्ता..... कहा- कोई तो मर्दों के बारे में बात करों
अतुल सुभाष की तरह एक और आईटी मैनेजर ने अपनी पत्नी से परेशान होकर अपनी जान दे दी है। करीब 6 मिनट का विडियो बना कर मानव शर्मा ने फांसी लगा ली।

अतुल सुभाष की तरह एक और आईटी मैनेजर ने अपनी पत्नी से परेशान होकर अपनी जान दे दी है। करीब 6 मिनट का विडियो बना कर मानव शर्मा ने फांसी लगा ली। वीडियो में मानव ने अपनी पत्नी के किसी और के साथ अफेयर होने की बात कही। मानव शर्मा की मौत के बाद उनके माता-पिता और बहन बिलकुल टूट गए है। बेटे की मौत के बाद पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं मानव की मौत के बाद से ही उसकी पत्नी निकिता अपने परिवार के साथ गायब है।
मृतक की बहन का दावा
वहीं मृतक की बहन ने दावा किया है की मानव ने पत्नी के अफेयर के कारण आत्महत्या नहीं की है। उसने इस बात से हताश होकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली है क्योंकि उसे ये एहसास दिलाया गया की निकिता से तलाक लेना आसान नहीं होगा। उसे ये कहकर डराया धमकाया गया की देश के कानून महिला के हितों को पहले देखता है। मानव के पिता का कहना है की उन्हें न्याय मिलना चाहिए। वहीं उनकी बहन आकांशा ने कहा की भाई को न्याय मिलना चाहिए ताकि किसी अन्य युवक को इस तरह का कदम ना उठाना पडे। मानव के पिता ने बताया की बहु आए दिन मानव से झगडा करती थी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी।
मानव का दर्दभरा वीडियो
आपको बता दे मानव ने मरने से पहले एक बेहद दर्दभरा वीडियो बनाया था। जिसमे उन्होने भावुक होकर कहा की मैं तो चला जाऊंगा लेकिन मर्दों का सोचो, प्लीज कोई मर्दों के बारे में बात करों। बेचारे बहुत अकेले है। वीडियो में मानव ने बताया की वे पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुके है।
What's Your Reaction?






