राजस्थान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी, कांग्रेस ने स्पीकर पर भी लगाए आरोप
राजस्थान विधानसभा में अभी भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। कांग्रेस के सभी विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे हुए है। कांग्रेस ने विधानसभा स्पीकर पर आरोप लगाते हुए कहा की विधानसभा अध्यक्ष ने मर्यादा का ध्यान नहीं रखा।

राजस्थान विधानसभा में अभी भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। कांग्रेस के सभी विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे हुए है। एक ओर विपक्ष की गैर मौजूदगी में विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है। वहीं, दूसरी ओर विधानसभा के बाहर कांग्रेस का धरना जारी है। कांग्रेस की मांग है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अपमान के लिए सरकार माफी मांगे और जनता के मुद्दों पर जवाब दें। कांग्रेस ने विधानसभा स्पीकर पर आरोप लगाते हुए कहा की विधानसभा अध्यक्ष ने मर्यादा का ध्यान नहीं रखा।
राजस्थान कांग्रेस प्रदेषाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की सरकार के मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने टिप्पणी को विधानसभा की कार्यवाही से निकालने की मांग की। जब मांग नहीं मानी गई तो वे डायस पर गए और उन्होंने मंत्री की ओर इंगित करते हुए टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने की प्रार्थना की। पीसीसी चीफ का सवाल है कि अचानक क्या खयाल आया कि विधानसभा अध्यक्ष उठकर जाने लगे और फिर विधानसभा स्थगित कर गए।
गहलोत ने कहा की अनावश्यक है यह तनाव
वहीं इस मामले पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा की यह खत्म होना चाहिए ताकि विधानसभा में बहस हो। सत्ता पक्ष और विपक्ष को सहयोग करना चाहिए और दोनों पक्षों में से किसी का अहंकार नहीं होना चाहिए। यह तनाव अनावश्यक है। गहलोत ने कहा की इंदिरा गांधी पर राज्य मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी को लेकर राजस्थान विधानसभा में पिछले छह दिनों से गतिरोध जारी है।
What's Your Reaction?






