महाकुंभ 2025ः जयपुरवासियों के लिए भजनलाल सरकार ने लिया अहम फैसला

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने जयपुर से प्रयागराज जाने वालों के लिए एक अलग से फ्लाईट शुरू करी है। ये फ्लाईट हर दिन जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर आएगी।

Jan 27, 2025 - 13:47
 0  40
महाकुंभ 2025ः जयपुरवासियों के लिए भजनलाल सरकार ने लिया अहम फैसला

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सनातन संस्कृति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। हर किसी को अब प्रयागराज जाकर संगम में पवित्र डुबकी लगाने का इंतजार है। प्रयागराज की तस्वीरें काफी अद्भूत नजर आ रही है। अब तक महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने पवित्र डुबकी लगा ली है। वहीं करोडों की भीड़ के चलते आने जाने में लोगों को समस्या हो रही है। ट्रेन, बस, प्लेन आदि में सीट नहीं मिलने के कारण आमजन में मायूसी छा गई है। लेकिन अब राजस्थान की भजनलाल सरकार जयपुरवासियों के लिए एक ख़ुशी की खबर लाई है। 

11 से 28 फरवरी तक होगा फ्लाईट का संचालन 
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने जयपुर से प्रयागराज जाने वालों के लिए एक अलग से फ्लाईट शुरू करी है। ये फ्लाईट हर दिन जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर आएगी। श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा को देखते हुए राजस्थान सरकार ने ये फैसला लिया है। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए स्‍पाइसजेट एयरलाइंस और एलाइंस एयरलाइंस द्वारा जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन करने का फैसला किया है। यह फ्लाइट 11 फरवरी से उड़ान भरना शुरू होगी। जो की 28 फरवरी तक संचालित होगी। हर रोज शाम 5 बजकर 5 मिनट पर ये फ्लाईट जयपुर से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। जो की लगभग 7 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी। यात्री केवल 2 घंटे में अपना सफर तय कर सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow