8 और 9 मार्च को गुलाबी शहर में लगेगा सितारों का जमावड़ा, सीएम भजनलाल को मिला आईफा का निमंत्रण

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 8 और 9 मार्च को सितारों का जमावड़ा लगने वाला है। जयपुर में पहली बार आईफा अवार्ड आयोजित हो रहा है। इसके के लिए प्रदेश में काफी सारे सितारे आने वाले है। मंगलवार को आईफा अवार्ड आयोजन समिति ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके निवास पर जाकर समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

Mar 5, 2025 - 14:24
 0  40
8 और 9 मार्च को गुलाबी शहर में लगेगा सितारों का जमावड़ा, सीएम भजनलाल को मिला आईफा का निमंत्रण

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 8 और 9 मार्च को सितारों का जमावड़ा लगने वाला है। जयपुर में पहली बार आईफा अवार्ड आयोजित हो रहा है। इसके के लिए प्रदेश में काफी सारे सितारे आने वाले है। मंगलवार को आईफा अवार्ड आयोजन समिति ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके निवास पर जाकर समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। 

समारोह को लेकर चल रही है जोरदार तैयारियां 
जयपुर के जेईसीसी में आईफा अवार्ड समारोह को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही है। यहां पर करीब 120 फीट चैड़ा स्टेज बनाया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार यहां राजस्थान के किले और महलों की तर्ज पर करीब 20 छोटे और एक बड़ा गेट नजर आ रहा है यानी की स्टेज के बैकग्राउंड में राजस्थान की विरासत का टच देने की कोशिश की जा रही है। आईफा का निमंत्रण पत्र भी बेहद खास है। अब एक वीआईपी एक्सेस ब्रोशर भी सामने आया है। जिसमें ब्लैक, गोल्ड और  सिल्वर टियर पास की सुविधा दी जा रही है। ये पास 6.5 लाख रुपए से लेकर 12.5 लाख रुपए तक की कीमत के हैं। जिसमें फिल्मी सितारों से मिलने का मौका भी मिलेगा।

राजस्थान को मिलेगा बड़ा प्लेटफार्म 
आईफा अवार्ड को लेकर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा की आईफा के 25 साल पूरे होने जा रहे है, ये उनके लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। आईफा को लेकर काफी उत्साह है, पूरी फिल्म इंडस्ट्री जयपुर आएगी। दीया कुमारी ने कहा की इससे राजस्थान को बहुत बड़ा प्लेटफाॅर्म मिलेगा क्योंकि ये इंटरनेशनल शो है। इस शो से हमारे राजस्थान के कलाकारों को अपोरच्यूनिटि मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow