अचानक हो रही मौतों को लेकर अशोक गहलोत ने जताई च‍िंता, केंद्र और राज्य सरकार से की अपील

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की राजस्थान में कोविड का शानदार प्रबंधन हुआ। उस समय जो एक्सपर्ट डॉक्टर हमारे सम्पर्क में आए उन्होंने पोस्ट कोविड रिसर्च पर ध्यान देने का सुझाव दिया।

Feb 26, 2025 - 17:36
 0  32
अचानक हो रही मौतों को लेकर अशोक गहलोत ने जताई च‍िंता, केंद्र और राज्य सरकार से की अपील

राजस्थान में आए दिन हार्ट अटैक से मौतें होने की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में राजस्थान के वुशु खिलाडी की चंडीगढ़ में मैच खेलने के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इसके अलावा भी कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमें अचानक युवाओं की हार्ट अटैक से मौत हुई हैं। इस तरह से अचानक हो रही मौतों पर राजस्‍थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने च‍िंता जताई है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से इस तरह से हो रही मौत पर र‍िसर्च कराकर समाधान न‍िकानले की अपील की है। इस पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की सरकार पर निशाना साधा है। 

कांग्रेस सरकार में हुआ कोविड का शानदार प्रबंधन 
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की राजस्थान में कोविड का शानदार प्रबंधन हुआ। उस समय जो एक्सपर्ट डॉक्टर हमारे सम्पर्क में आए उन्होंने पोस्ट कोविड रिसर्च पर ध्यान देने का सुझाव दिया। इसी कारण हमारी सरकार ने 2023 के बजट में आरयूएचएस में सेंटर फॉर पोस्ट कोविड रिहैबिलिटेशन खोलने की घोषणा की थी परन्तु नई सरकार ने इस घोषणा को क्रियान्वित नहीं किया।

महामारी का रूप ना ले ले दिल की बीमारी 
इसके साथ गहलोत ने कहा की अगर यह सेंटर खुलता तो पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन्स के बारे में रिसर्च की जाती। इस रिसर्च से पता चलता कि युवाओं में अचानक हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ गए हैं। केन्द्र और राज्य सरकार दोनों को इस विषय में सघन रिसर्च करवानी चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में दिल की बीमारी कहीं एक महामारी का रूप ना ले ले।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow