पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तंज, राजस्थान में मोदी की गारंटी और गरीबों की हालत खराब

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा की राजस्थान में मोदी की गारंटी और गरीबों की हालत खराब।

Feb 10, 2025 - 13:32
 0  15
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तंज, राजस्थान में मोदी की गारंटी और गरीबों की हालत खराब

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा की राजस्थान में मोदी की गारंटी और गरीबों की हालत खराब। आज ही के दिन बजट भाषण में 2 साल पहले मैंने उज्ज्वला एवं बीपीएल परिवारों की महिलाओं को 500 रु में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। इसकी क्रियन्वति में महिलाओं को समयबद्ध तरीके से सब्सिडी ट्रांसफर कर 500 रु में गैस सिलेंडर दिया गया।

हवा हवाई जुमले सुनाने में व्यस्त है मुख्यमंत्री 
गहलोत ने आगे लिखा की भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया कि सरकार में आने पर 450 रु में गैस सिलेंडर दिया जाएगा परन्तु आज के अखबार की सुर्खियां बता रही हैं कि पिछले साल के अक्टूबर एवं नंवबर महीने में लिए गए गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिली है। राजस्थान की गरीब जनता सोच रही है कि भाजपा के झांसे में आने के कारण महंगा सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है एवं मुख्यमंत्री जी अपने भाषणों में इन सब जरूरी बातों का जिक्र करने की बजाय केवल हवा-हवाई जुमले सुनाने में व्यस्त हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow