किरोडी लाल मीणा ने बताई अपनी चाहत, कहा-एमएलए बन गया, अब मुख्यमंत्री बनने की है चाहत

किरोड़ी लाल मीणा ने एक बयान दिया जिसमे उन्होने कहा की इंसान की चाहत कभी खत्म नहीं होती और यही उसकी शांति भंग करने का कारण बनती है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे मन में ज्यादा चाहत बढ़ गई तो मेरी शांति भंग हो जाएगी। आदमी सोचता है कि अगर मैं एमएलए बन गया, तो मंत्री बन जाऊं। मंत्री बन गया, तो मुख्यमंत्री बनने की चाहत पैदा हो जाती है।

Feb 17, 2025 - 18:54
 0  4
किरोडी लाल मीणा ने बताई अपनी चाहत, कहा-एमएलए बन गया, अब मुख्यमंत्री बनने की है चाहत

रविवार को भाजपा के नेता किरोड़ी लाल मीणा के बयान ने राजस्थान की राजनीति गरमा गई है। करौली जिले में एक समारोह में गए किरोड़ी लाल मीणा ने एक बयान दिया जिसमे उन्होने कहा की इंसान की चाहत कभी खत्म नहीं होती और यही उसकी शांति भंग करने का कारण बनती है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे मन में ज्यादा चाहत बढ़ गई तो मेरी शांति भंग हो जाएगी। आदमी सोचता है कि अगर मैं एमएलए बन गया, तो मंत्री बन जाऊं। मंत्री बन गया, तो मुख्यमंत्री बनने की चाहत पैदा हो जाती है। यही चाहत आदमी को बहुत परेशान करती है।

समाज में आई है नैतिक गिरावट 
इसी के साथ मीणा ने कहा की किरोडी लाल मीणा ने कहा कि‍ समाज में नैतिक गिरावट आई है। उन्होंने कहा, आप रोज अखबार में पढ़ते होंगे कि नैतिक आचरण अपनी गिरावट की पराकाष्‍ठा पर है। भाई से भाई का रिश्ता, बाप से बेटे का रिश्ता,  बहन से भाई का रिश्ता, पत्‍नी का पति से रिश्ता सारे रिश्ते तार-तार हो गए हैं. इसलि‍ए कि हमारे आचरण सही नहीं हैं।

इस दौरान किरोड़ी लाल ने अपने कई राजनीतिक किस्सों को भी साझा किया। इधर, किरोड़ी लाल के समारोह में कही बात के अब कई राजनीतिक मायने निकाल जा रहे हैं। किरोड़ी के इस संदेश को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इस बात के पीछे बाबा ने क्या बड़ा सियासी संकेत छिपा है?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow