यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- दिमाग में है गंदगी

इंडियाज गाॅट लेटैन्ट नामक एक शो में यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को जमकर फटकार लगाई है। उच्चतम न्यायालय ने रणवीर को डांटते हुए कहा की आपके दिमाग में गंदगी भरी हुई है।

Feb 18, 2025 - 11:47
 0  11
यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- दिमाग में है गंदगी

इंडियाज गाॅट लेटैन्ट नामक एक शो में यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को जमकर फटकार लगाई है। उच्चतम न्यायालय ने रणवीर को डांटते हुए कहा की आपके दिमाग में गंदगी भरी हुई है। 

समाज के मूल्यों का सम्मान करने की है जरूरत 
कोर्ट ने कहा है कि उनके दिमाग में गंदगी है, जो यूट्यूब शो पर उगल दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किए हैं, समाज के मूल्य क्या हैं? ये पैरामीटर क्या हैं, क्या आप जानते भी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया के वकील से पूछा, समाज के कुछ स्व-विकसित मूल्य हैं। आपको उनका सम्मान करने की जरूरत है।

माता-पिता के बारे में की थी अभद्र टिप्पणी 
आपको बता दें कि समय रैना के यूट्यूब शो इंडिया गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी से उसके मां-बाप के बारे में अभद्र सवाल पूछा। इसके बाद इस मामले पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया। इस मामले में रणवीर, समय और अपूर्व के खिलाफ एक केस भी दर्ज किया जा चुका है। रणवीर ने इस मामले में लोगों से माफी मांगी है। वहीं समय ने इस शो के सारे एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए हैं। पुलिस केस की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow