महाकुंभ 2025ः अब तक लगभग 54 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, अभिनेत्री जूही चावला ने भी किया स्नान
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। लोगों की आस्था के चलते अब प्रयागराज में पैर रखने तक की जगह नहीं है। लेकिन तब भी लोगों की श्रद्धा में जरा भी कमी नहीं आ रही है। अब तक 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालू आस्था की डुबकी लगा चुके है।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। लोगों की आस्था के चलते अब प्रयागराज में पैर रखने तक की जगह नहीं है। लेकिन तब भी लोगों की श्रद्धा में जरा भी कमी नहीं आ रही है। अब तक 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालू आस्था की डुबकी लगा चुके है। आज अभिनेत्री जूही चावला ने भी महाकुंभ में स्नान किया। जूही ने कहा की आज मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत सुबह थी। इतने लोग, इतनी श्रद्धा के साथ स्नान कर रहे हैं। हमने भी स्नान किया। उन सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने यहां इतनी अच्छी व्यवस्थाएं की हैं।
सड़कों पर रेंगती नजर आ रही गाड़ियां
महाकुंभ का मेला 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर संपन्न हो जाएगा। महाकुम्भ का महाउत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा। वहीं, प्रयागराज जंक्शन पर आने वाली ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। प्रयागराज की सड़कें भी जाम हो गई है। नई दिल्ली में भगदड़ का असर प्रयागराज में नहीं दिखा। रेलवे स्टेशनों पर आपात योजना लागू कर दी गई है। रेलवे और आरपीएफ सतर्क है। हाईवे और महाकुंभ आने वाले मार्गों पर गाड़ियां रेंगती रहीं। फाफामऊ, सुलेमसराय, सरायइनायत, झुंसी और नैनी में भी वाहनों की कतारें लगी हैं।
What's Your Reaction?






