Rajasthan By Election Result 2024: 7 में से 5 सीटों पर खिला कमल, सियासी गलियारों से आई साजिश की बू!
राजस्थान में आज सात सीटों पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए है। आज का दिन भाजपा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए काफी अच्छा रहा। राजस्थान में भाजपा को सात में से पांच सीटों पर जीत मिली है।

राजस्थान में आज सात सीटों पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए है। आज का दिन भाजपा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए काफी अच्छा रहा। राजस्थान में भाजपा को सात में से पांच सीटों पर जीत मिली है। सलूंबर, देवली-उनियारा, रामगढ़ और झुंझुनू में बीजेपी ने जीत हासिल की है तो वहीं दौसा में कांग्रेस और चैरासी में बीएपी को जीत हासिल हुई है। उपचुनाव के नतीजे आने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रिया भी सामने आने लग गई है।
खींवसर में आरएलपी के हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका लगा है। यहां पर बेनीवाल की पत्नी चुनावी मैदान में थी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हनुमान बेनीवाल ने चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद कहा की नर्वस नहीं होना है, हम दोबारा से दमदार वापसी करेंगे। बेनीवाल ने कहा की लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि है। चुनाव में हार और जीत दोनो पहलू होते है। वहीं दौसा में डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को हार का सामना करना पड़ा। जगमोहन मीणा का बयान सामने आया जिसमे उन्होने कहा की जब अपने ही बेवफा निकले, तो क्या कीजिए...सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा हो रही है की जगमोहन मीणा को हराने के लिए साजिश की गई है।
उपचुनावों में भाजपा की प्रचंड़ जीत पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बधाई देते हुए कहा की यह गौरवपूर्ण विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं दूरदर्शी नेतृत्व व डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के संकल्प के प्रति नागरिकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है।
https://x.com/BJP4Rajasthan/status/1860312528204759070
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने उपचुनावों के परिणामों को विनम्रता के साथ स्वीकार किया है। वहीं दौसा की जनता को धन्यवाद दिया है। पायलट ने दौसा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा को जीत पर बधाई देते हुए कहा की बैरवा एक सच्चे जनसेवक के रूप में क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के प्रति समर्पित रहेंगे। साथ ही जनता की आवाज को विधानसभा में मजबूती के साथ उठाएंगे।
What's Your Reaction?






