खींवसर में RLP का गढ़ ढहा, बीजेपी के रेवंतराम जीते
Khinwsar : खींवसर विधानसभा सीट से बड़ी खबर जो सामने आई है वो है RLP की प्रत्याशी और पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी की हार। वहीं रेवंतराम ने खिलाया कमल।

Khinwsar By Election result: खींवसर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के रेवंतराम डांगा ने त्रिकोणिय मुक़ाबले में जीत दर्ज की है। रेवंतराम ने 13870 वोटों से जीत दर्ज की है। रेवंतराम के सामने कांग्रेस के डॉ रतन चौधरी और राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी की कनिका बेनीवाल मैदान में थी।
रेवंतराम के निकटतम प्रत्याशी के रूप में कनिका ने कड़ी टक्कर देकर दूसरे स्थान पर रहीं तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे और जमानत जब्त कारवा बैठे।
खींवसर की सीट भी राजस्थान उपचनावों में हॉट सीट रही। इसका एक कारण खींवसर में RLP का गढ़ होना भी था। दूसरा कारण हनुमान बेनीवाल की पत्नी का चुनाव में उतरना था। क्योंकि हनुमान बेनीवाल नेआ उपचुनावों से पहले कहा था कि अगर ये चुनाव हार गये तो RLP राजस्थान से मिट जाएगी।
2008 से था खींवसर बेनीवाल का गढ़
पहली बार हनुमान बेनीवाल ने खींवसर का चुनाव 2008 में बीजेपी की तरफ से लड़कर जीते थे। अगली बार निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते। उसके बाद उन्होंने अपनी अलग पार्टी RLP बनाई और फिर से जीते। 2023 में भी जीतकर विधानसभा पहुंचे। लेकिन उसके बाद लोकसभा चुनाव में जीतकर संसद पहुँचने से यह सीट खाली हो गयी थी। जिस पर अब उपचुनाव करवाए गये थे जिसके नतीजे आज आये हैं। और जिनमें बीजेपी के प्रत्याशी की जीत हुई है।
What's Your Reaction?






