आप के हुए मशहूर यूपीएससी शिक्षक अवध ओझा, केजरीवाल ने किया स्वागत
यूपीएससी के मशहूर शिक्षक अवध ओझा ने अब राजनीति का दामन थाम लिया है। ओझा ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ओझा को आप की सदस्यता दिलवाई।

यूपीएससी के मशहूर शिक्षक अवध ओझा ने अब राजनीति का दामन थाम लिया है। ओझा ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ओझा को आप की सदस्यता दिलवाई। बताया जा रहा है की जनवरी - फरवरी में होने वाले चुनावों के लिए उनके लिए सीट भी फाइनल कर ली है।
शिक्षा का विकास है पहला और आखिरी उद्देश्य- ओझा
बता दे अवध ओझा उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले है। वे एक शिक्षक के साथ साथ मोटीवेशनल स्पीकर भी है। आप की सदस्यता लेने के बाद ओझा ने कहा की वे उन्हें मिलने वाली सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। वे पार्टी के साथ मिलकर पूरी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाएंगे। साथ ही उन्होने आप की सदस्यता लेने पर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को धन्यवाद भी दिया। उन्होने कहा की केजरीवाल जी ने मुझे राजनीति में लाकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया है। शिक्षा एक परिवार, समाज और राष्ट्र् की आत्मा होती है। उन्होने कहा की राजनीति में आने पर शिक्षा का विकास ही मेरा पहला और आखिरी उद्देश्य है। साथ ही उन्होने ये भी कहा की अगर मुझे राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना पड़े तो मैं शिक्षा को ही चुनूंगा। ऐसा पहली बार नहीं है जब, अवध ओझा के राजनीति में आने की बात सामने आई है। इससे पहले अवध ओझा भाजपा की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे।
What's Your Reaction?






