आप नेता संजय राउत ने नेता विपक्ष राहुल गांधी का जताया आभार
शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। राउत ने कहा की महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन गंभीर हो रही है। सरकार बनी लेकिन काम नही कर पा रही है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। राउत ने कहा की महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन गंभीर हो रही है। सरकार बनी लेकिन काम नही कर पा रही है। वहीं पुलिस हिरासत में हुई सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत पर राउत ने कहा की पुलिस कस्टडी में सूर्यवंशी की मौत हो गई और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस झूठ बोल रहे है की सोमनाथ को मारा पीटा नहीं गया। राहुल गांधी के परभणी पहुंचने पर राउत ने कहा की राहुल गांधी परभणी पहुंचे तो बीजेपी वालों को तकलीफ हो रही है। विपक्ष नेता को ये अधिकार है की अगर देश में कही भी इस तरह की कोई घटना हो तो वे वहां जाकर लोगों से बात करें और राष्ट्रीय स्तर पर उस मुद्दे को उठाए। राउत ने इसके लिए राहुल गांधी का आभार जताया है।
पुलिस हिरासत में हुई सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत
गौरतलब है की परभणी में संविधान के अपमान से जुडी घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा की गई तलाशी में गिरफ्तार किए गए युवक सूर्यवंशी की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट में कहा गया था की 15 दिसंबर को लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई है। इस पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमनाथ के परिवार से मिलने परभणी पहुंचे।
आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहती है- राहुल गांधी
राहुल गांधी का कहना है की सोमनाथ सूर्यवंशी को इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित है ओर संविधान की रक्षा कर रहा था। राहुल गांधी ने कहा की आरएसएस की विचारधारा संविधान को खत्म करने की है। राहुल गांधी ने पुलिस पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा की सीएम ने पुलिसवालों को मैसेज देने के लिए एसेंबली में झूठ बोला है। राहुल गांधी ने कहा की इस मामले में जांच होनी चाहिए और जिन लोगों ने ये सब किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
What's Your Reaction?






