वक्त आ गया है की अब घर लौट जाऊं..........विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से सन्यास लेने का ऐलान
विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। मैसी का कहना है की अब घर संभालने का समय आ गया है।

हालिया रिलीज हुई द साबरमती रिपोर्ट से अभिनेता विक्रांत मैसी की कामयाबी के शिखर पर चढे ही थे की मैसी के एक बयान ने हलचल मचा दी। विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। मैसी का कहना है की अब घर संभालने का समय आ गया है। इससे पहले, उन्हें 12वीं फेलश और सेक्टर 36 जैसी फिल्मों में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए सराहा गया था। यह उम्मीद की जा रही थी कि विक्रांत इस सफलता का फायदा उठाकर आगे बढ़ेंगे, लेकिन अभिनेता ने अचानक से ब्रेक लेने का फैसला किया है। 37 वर्ष की उम्र में फिल्मों से दूरी बनाने के उनके फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। मैसी ने फिल्मी जगत में अपनी मेहनत के चलते अपना नाम कमाया है।
अच्छा बेटा, पिता और पति बनने पर करेंगे फोकस
विक्रांत का कहना है की वे अब एक अच्छा पति, अच्बेटा और पिता बनने पर फोकस करेंगे और साल 2025 में आखिरी बार मिलेंगे। मैसी के इस पोस्ट से उनके फेंस के बीच हलचल मच गई है। उनके पोस्ट पर कई फैंस ले उन्हें ऐसा नहीं करने को कहा है। फैंस का मानना है मैसी अभी अपने करियर के पीक पर है तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। गौरतलब है की विक्रांत मैसी ने अपने करियर की शुरूआत छोटे पर्दे से की थी लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग के चलते उन्होने एक अलग मुकाम हासिल किया की वे अपने दर्शकों के चहेते हो गए लेकिन अचानक से सन्यास का ऐलान करने से कई लोगों का दिल टूट गया है।
What's Your Reaction?






