डीसी बैरवा का तंज- चुनाव के चक्कर में किरोडी को हुई बदहजमी, अब सीएम और डिप्टी सीएम को आएगी सुकून की नींद

दौसा सीट से जीते कांग्रेस के डीसी बैरवा ने अब किरोडी लाल मीणा की तबीयत पर तंज कसा है। बैरवा ने कहा की चुनाव के चक्कर में बदहजमी और एसिडिटी हुई है।

Dec 2, 2024 - 12:26
 0  8
डीसी बैरवा का तंज- चुनाव के चक्कर में किरोडी को हुई बदहजमी, अब सीएम और डिप्टी सीएम को आएगी सुकून की नींद

राजस्थान में उपचुनाव के नतीजे आए हुए समय हो गया है। लेकिन सियासत में अभी भी गरमाहट है। खास तौर पर दौसा सीट की बात करें तो वहां पर लगातार पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बयान सामने आ रहे है। दौसा सीट से जीते कांग्रेस के डीसी बैरवा ने अब किरोडी लाल मीणा की तबीयत पर तंज कसा है। बैरवा ने कहा की चुनाव के चक्कर में बदहजमी और एसिडिटी हुई है। बैरवा ने ये बयान टीकाराम जूली के जन्मदिन के अवसर पर दिया था। बता दे की उपचुनाव के नतीजे आने के बाद 27 नवंबर को किरोडी लाल मीणा को पेट दर्द की शिकायत हुई थी जिसके लिए उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती भी कराया था। इसी को लेकर बैरवा ने मीणा पर तंज कसा था। इसी के साथ डीसी बैरवा ने कहा की उपचुनाव में बीजेपी को काफी फायदा हुआ हैं। अब बीजेपी के सीएम और डिप्टी सीएम सुकून की नींद सोएंगे। 

बैरवा ने पायलट को दिया धन्यवाद 
इसी के साथ बैरवा ने कहा की नामांकन के दौरान सभी को बुलाया था। इसमे पूर्व सीएम अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली सभी आए भी थे। वहीं सचिन पायलट का आभार जताते हुए बैरवा ने कहा की पायलट दो बार आए थे। एक दिन तो उन्होने पूरा 12 घंटे का समय भी दिया था। इसके लिए मैं उनका आभारी रहूंगा। गौरतलब है की राजस्थान उपचुनाव में दौसा में कांग्रेस की तरफ से डीसी बैरवा मैदान में उतरे थे और बैरवा ने इस चुनाव में किरोडी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को हरा दिया था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow