जानिए दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी के बैंक अकाउंट में कितने रूपए है जमा
दिल्ली में सियासी हलचल के बीच नए सीएम ऐलान हो गया. अरविंद केजरीवाल के बाद अब आतिशी मार्लेना दिल्ली की सीएम होंगी. अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ

दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। आतिशी अभी तक अरविंद केजरीवाल की सरकार में शिक्षा, पीडब्ल्यूडी सहित कई अहम मंत्रालयों को संभाल रही थीं। अरविंद केजरीवाल ने बीते रविवार को कहा था कि वह मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देंगे और दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए लोगों के बीच जाएंगे।दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में नामित किए जाने पर आतिशी ने ‘गुरु’ केजरीवाल को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं, लेकिन इस बात से उदास भी हूं कि मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं. मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने जैसी कोई मिसाल देश के लोकतंत्र के इतिहास में नहीं मिलती.
कालकाजी सीट से विधायक हैं आतिशी
आतिशी दिल्ली की कालकाजी सीट से विधायक हैं और सरकार के फैसलों को मीडिया के सामने प्रमुखता से रखती हैं। आतिशी ने मध्य प्रदेश एक छोटे से गांव में सात साल काम किया है, जहां उन्होंने जैविक खेती और शिक्षा प्रणाली पर काम किया। वहां वह कई गैर-लाभकारी संगठनों के साथ काम करती रहीं, जहां पहली बार उनकी मुलाकात आम आदमी पार्टी के सदस्यों से हुई।
शुरुआत से ही आप से जुड़ गई थीं आतिशी
आतिशी आम आदमी पार्टी के गठन के वक्त से ही पार्टी के साथ जुड़ी हुई हैं। दिल्ली में जब पहली बार आम आदमी पार्टी ने 2013 में विधानसभा का चुनाव लड़ा तो आतिशी को घोषणा पत्र बनाने वाली कमेटी में जगह दी गई। उस दौरान उन्होंने पार्टी की नीतियों को बनाने में वरिष्ठ नेताओं के साथ काम किया। पिछले कुछ सालों में वह पार्टी के मुख्य चेहरे के रूप में उभरी
नई CM के पास 1.41 करोड़ की संपत्ति
AAP नेता आतिशी ने दिल्ली की कालकाजी साउथ से चुनाव जीता था. उनकी संपत्ति (Atishi Net Worth) की बात करें तो MyNeta पर शेयर किए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 1.41 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि दिल्ली की करोड़पति मंत्री होने के बावजूद इनके ऊपर कोई भी देनदारी नहीं है. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने इलेक्शन कमीशन के सामने संपत्ति का ब्योरा पेश किया था. उन्होंने बताया था कि उनके पास कैश करीब 30000 रुपये, जबकि बैंक डिपॉजिट व एफडी मिलाकर कुल 1.22 करोड़ रुपये हैं
What's Your Reaction?






