पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए लापता...... सरदारपुरा की जनता ने लगाए पोस्टर
सासी बस्ती की जनता का कहना है की हमारी मांग है की जिस तरह से विधायक चुनाव में वोट मांगने आते है वैसे ही आगे भी बस्ती में पधारे और बस्ती के लोगों के लिए विकास का काम करे। जनता ने कहा की हमें तो ऐसा लगता है की वो लापता हो चुके है। चुनाव के बाद वो वापस आए ही नहीं।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक है लेकिन पिछले कई दिनों से गहलोत अपने क्षेत्र की जनता की सुध नहीं ले रहे है तो वहां की जनता ने उनके लापता होने के पोस्टर ही लगा दिए। लोगों का कहना है की चुनाव जीतने के बाद गहलोत आए ही नहीं। बस्ती के लोगों में इस बात से काफी आक्रोश बना हुआ है। सासी बस्ती की जनता का कहना है की हमारी मांग है की जिस तरह से विधायक चुनाव में वोट मांगने आते है वैसे ही आगे भी बस्ती में पधारे और बस्ती के लोगों के लिए विकास का काम करे। जनता ने कहा की हमें तो ऐसा लगता है की वो लापता हो चुके है। चुनाव के बाद वो वापस आए ही नहीं।
गहलोत को मिले समाचार तो वे जाने बस्ती का हाल
इसी के साथ जनता का कहना है की सबसे बड़ी विड़ंबना ये है की अब 2025 आ चुका है यहां पर कन्याओं का एक सरकारी स्कूल है जिसमें शौचालय तक नहीं है। यहां पर विकास बिलकुल भी नहीं है। जनता ने कहा की अशोक गहलोत का नारा था की म्हे थांसू दूर नहीं तो अब वे कहां चले गए है। उन्होने कहा की हमने पूर्व सीएम के लापता के पोस्टर लगा दिए है क्या पता मीडिया के माध्यम से अशोक गहलोत को भी ये समाचार मिल जाए ताकि वे बस्ती में आए और हमारा संज्ञान ले।
What's Your Reaction?






