मीराबाई को लेकर केंद्रीय मंत्री ने पहले दिया विवादित बयान..... फिर मांगी माफी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने भाषण में भक्त मीराबाई को लेकर एक विवादित बयान दिया था लेकिन अब मंत्री ने जनता से अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है।

Dec 27, 2024 - 13:57
 0  20
मीराबाई को लेकर केंद्रीय मंत्री ने पहले दिया विवादित बयान..... फिर मांगी माफी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कृष्ण भक्त मीराबाई को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद पूरा राजपूत समाज भड़क गया और मेघवाल से माफी की मांग की। मेघवाल ने गुरूवार रात को एक वीडियो शेयर कर अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में मेघवाल ने कहा की साधना के शिखर पर विराजमान भक्त शिरोमणि माँ मीरा के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा एव आस्था है। मेरे किन्ही शब्दों से माँ मीरा के प्रति भक्ति व श्रद्धा भाव रखने वाले श्रद्धालुओं के मन में किसी भी प्रकार से ठेस पहुँची है तो मैं खेद व्यक्त करते हुए माफी माँगता हूँ ।

मीराबाई को लेकर मेघवाल ने दिया ये बयान 
गौरतलब है की अर्जुनराम मेघवाल ने पहले अपने एक बयान में कहा था की मीरा मेड़ता में जन्मीं और शादी चित्तौड़गढ़ में की। हम इतिहास में ऐसा पढ़ते हैं कि मीरा को उनके पति ने परेशान किया, ये सही नहीं है। मीरा के पति तो सिर्फ एक साल जिंदा रहे, फिर उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद उनके देवर राणा ने मीरा से कहा कि उनसे शादी कर लें। बस यहीं से झगड़ा शुरू हुआ। इतिहास में कई बार इन बातों का जिक्र होता है, लेकिन उसमें संशोधन भी हमें ही करना पड़ता है।

खाचरियावास ने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी 
मेघवाल के इस बयान के बाद राजपूत समाज भडक गया। कांग्रेस नेता प्रतापसिंह खाचरियावास ने भी मेघवाल से माफी मांगने को कहा। साथ ही उन्होने भाजपा और मेघवाल को माफी नहीं मांगने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी। 

https://x.com/arjunrammeghwal/status/1872305061004734775

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow