भाजपा नेता ने कहा महिलाओं को भ्रमित कर रही है आम आदमी पार्टी
भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा की आप ने जिस किस्म की घोषणा की है उनके उलट वहां के अधिकारियों ने सरकारी रिकाॅर्ड पर उत्तर दिया है की ऐसी कोई योजना ही नहीं है। शेखावत ने कहा की आम आदमी पार्टी बिना किसी योजना के महिलाओं को भ्रमित करने का काम कर रही है।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए योजनाओं की घोषणा करी थी और योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना भी शुरू कर दिया था लेकिन दिल्ली सरकार के ही दो विभागों ने इन योजनाओं को फ्राॅड बता दिया। इसके बाद से राजनीतिज्ञों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है की ये भाजपा की चाल है।
आप ने हमेशा लोगों को ठगा है- शेखावत
वहीं भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा की आप ने जिस किस्म की घोषणा की है उनके उलट वहां के अधिकारियों ने सरकारी रिकाॅर्ड पर उत्तर दिया है की ऐसी कोई योजना ही नहीं है। शेखावत ने कहा की आम आदमी पार्टी बिना किसी योजना के महिलाओं को भ्रमित करने का काम कर रही है। उन्होने कहा की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों को ठगने के अलावा और कोई काम नहीं किया है। आप का काम लोगों को झूठे झांसे देना है। आप के आधे से ज्यादा लोग भ्रष्टाचार के मामले में जेल में है। ऐसी पार्टी से अब दिल्ली के लोगों का मोह भंग हो गया है। इसी के साथ शेखावत ने इस बार दिल्ली में बीजेपी की जीत की उम्मीद जताई है।
What's Your Reaction?






