किसी के पिताजी का नहीं है भारत का संविधान.......... केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ओवैसी को किया सर्तक
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को सतर्क करते हुए आज मीडिया के सामने कहा की भारत का संविधान किसी के पिताजी का नहीं है। ओवैसी को इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, ये देश कानून से चलेगा। कोई भी समाज, चाहे वो मुस्लिम हो या हिंदू, कानून से ऊपर नहीं है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को सतर्क करते हुए आज मीडिया के सामने कहा की भारत का संविधान किसी के पिताजी का नहीं है। ओवैसी को इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, ये देश कानून से चलेगा। कोई भी समाज, चाहे वो मुस्लिम हो या हिंदू, कानून से ऊपर नहीं है। किसी को भी कानून से ऊपर बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। जो कानून कहेगा वह वक्फ बोर्ड में होगा। वे सामाजिक समानता के बारे में कांग्रेस से जाकर पूछें, कोई भी समाज कानून से ऊपर नहीं है। देश डर से नहीं चलता, देश कानून से चलता है।
ओवैसी ने वक्फ कानून को लेकर सरकार को दी चेतावनी
गौरतलब है की लोकसभा में सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था की मैं इस सरकार को सावधान और चेतावनी दे रहा हूँ की अगर आप मौजूदा स्वरूप में वक्फ कानून लाते हैं और बनाते हैं, जो अनुच्छेद 25, 26 और 14 का उल्लंघन होगा, तो इससे इस देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी। इसे पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है। कोई भी वक्फ संपत्ति नहीं बचेगी, कुछ भी नहीं बचेगा। आप भारत को विकसित भारत बनाना चाहते हैं, हम विकसित भारत चाहते हैं।
अपनी मस्जिद का एक भी इंच नहीं खोने दूंगा
ओवैसी ने कहा की आप इस देश को 80 और 90 के दशक की शुरुआत में वापस ले जाना चाहते हैं, तो यह आपकी जिम्मेदारी होगी। क्योंकि, एक गौरवशाली भारतीय मुसलमान के रूप में, मैं अपनी मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोऊँगा, मैं अपनी दरगाह का एक इंच भी नहीं खोऊँगा। मैं ऐसा नहीं होने दूँगा। हम यहाँ आकर कूटनीतिक बातचीत नहीं करेंगे। यह वह सदन है जहाँ मुझे खड़े होकर ईमानदारी से बोलना है, कि मेरा समुदाय, हम गर्वित भारतीय हैं। यह मेरी संपत्ति है, किसी ने नहीं दी है। आप इसे मुझसे नहीं छीन सकते। वक्फ मेरे लिए पूजा का एक रूप है।
What's Your Reaction?






