दलित युवती हत्याकांड़ः प्रेसवार्ता के दौरान रो पड़े सपा सांसद अवधेश प्रसाद

अयोध्या के मिल्कीपुर में एक दलित युवती का शत विक्षत शव मिलने के बाद राजनीति तेज हो गई है। इस मामले में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने एक प्रेसवार्ता करी। प्रेसवार्ता के दौरान युवती के बारे में वार्ता करते हुए अवधेश प्रसाद फफक फफक कर रो पड़े।

Feb 3, 2025 - 18:17
 0  19
दलित युवती हत्याकांड़ः प्रेसवार्ता के दौरान रो पड़े सपा सांसद अवधेश प्रसाद

अयोध्या के मिल्कीपुर में एक दलित युवती का शत विक्षत शव मिलने के बाद राजनीति तेज हो गई है। इस मामले में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने एक प्रेसवार्ता करी। प्रेसवार्ता के दौरान युवती के बारे में वार्ता करते हुए अवधेश प्रसाद फफक फफक कर रो पड़े। उन्होने कहा की मुझे लोकसभा जाने दीजिए, मैं प्रधानमंत्री मोदी से बात करूंगा। अगर न्याय नहीं मिला तो मैं सदन से इस्तीफा दे दूंगा। हम बेटियों की सुरक्षा करने में विफल हो रहे हैं।

देश को क्या जवाब देंगे हम- अवधेश प्रसाद 
इसी के साथ अवधेश प्रसाद ने कहा की अभी तक मैं निर्भया कांड की दर्दनाक घटना को सुनता था। कल मैं उसके परिवार से मिलने गया।  लोगों ने मुझे अपने सम्मान की जिम्मेदारी सौंपी है। इतना कहने के बाद सपा सांसद फफक-फफक कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि आज हम देश के सामने क्या कह पाएंगे। देश हमसे कल पूछेगा। अवधेष प्रसाद ने कहा ये हत्याकांड़ निर्भया कांड से भी ज्यादा गंभीर है। 

अखिलेश ने यूपी सरकार से की मांग 
इस मामले पर समाजवादी प्रमुख अखिलेष यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा की हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो दोषी हैं और जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है, उन सबके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow