राजस्थान में मंत्री ने ही कसा अपनी सरकार पर तंज, कहा- हमारी तो सरकार ही पर्ची से चलती है
सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत का एक वीडिया सोषल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो आम जनता से कहते हुए नजर आ रहे है की हमारी तो सरकार ही पर्ची से चलती है। हालांकि अब वायरल होने के बाद गहलोत ने अपने बयान पर सफाई भी दे दी है।

राजस्थान की भाजपा सरकार को कई विपक्षी दल तंज कसते हुए पर्ची सरकार भी कहते है। लेकिन अब प्रदेश की भाजपा सरकार के एक मंत्री ने ही अपनी सरकार के लिए कह दिया की हमारी तो सरकार ही पर्ची से चलती है। सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत का एक वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो आम जनता से कहते हुए नजर आ रहे है की हमारी तो सरकार ही पर्ची से चलती है। हालांकि अब वायरल होने के बाद अविनाश गहलोत ने अपने बयान पर सफाई भी दे दी है।
अविनाश गहलोत ने दी सफाई
अविनाश गहलोत ने अपनी सफाई में कहा की बसंत पंचमी के अवसर पर जब मैं अपने क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचा, तो मां सरस्वती के मंदिर के उद्घाटन और ग्राम पंचायत द्वारा किए गए विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण का कार्यक्रम था। ग्रामवासियों का असीम उत्साह देखने को मिला, उन्होंने घोड़े पर बिठाकर मुझे सभा स्थल तक लेकर गए। जब कार्यक्रम चल रहा था, तब एक ग्रामवासी मेरे पास एक पर्ची लेकर आए और मुझसे किसी कार्य के लिए अनुरोध किया। मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि सहज भाव से बातचीत करते हुए मैंने मजाक में कहा, “क्या पर्ची लेकर आए हो?” उन्होंने जवाब दिया, “हां, पर्ची लेकर आया हूं” इसी दौरान मैंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे कहते हैं कि भजनलाल शर्मा जी की सरकार पर्चियों पर चलती है, तो चलो, आप भी पर्ची दे दो, हम आपका काम कर देंगे।
डोटासरा ने कसा तंज
अविनाश गहलोत के इस वीडियो के वायरल होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर तंज कसा है। डोटासरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, अब तो खुद सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि भाजपा सरकार पर्ची से चलती है।
What's Your Reaction?






