किरोड़ी लाल का दर्द आया सामने, अपनी ही सरकार को कटघरे में किया खड़ा

मीणा ने कहा कि यह समय समझौतों का है, जहां लोग हां में हां मिलाते हैं तो उनके रिश्ते लंबे चलते हैं। उन्होंने कहा, हां जी के दरबार में जो ना जी कहेगा, वह मरेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे हां में हां मिलाने वालों में से नहीं हैं और हमेशा सच बोलते हैं।

Jan 31, 2025 - 19:20
 0  4
किरोड़ी लाल का दर्द आया सामने, अपनी ही सरकार को कटघरे में किया खड़ा

राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर बड़ा बम फोड़ा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसे कई मुद्दे हैं जिन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। जयपुर में मीडिया से बात करते हुए डॉ. मीणा ने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी साफ साफ जाहिर कर दी। उन्होंने कहा कि कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए थी लेकिन हो नहीं रही। आगामी दिनों में कई बड़े मुद्दों को लेकर मीडिया के सामने आएंगे।

हां में हां मिलाने पर चलते है लंबे रिश्ते 
मीणा ने कहा कि यह समय समझौतों का है, जहां लोग हां में हां मिलाते हैं तो उनके रिश्ते लंबे चलते हैं। उन्होंने कहा, हां जी के दरबार में जो ना जी कहेगा, वह मरेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे हां में हां मिलाने वालों में से नहीं हैं और हमेशा सच बोलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष में रहते हुए पांच साल तक उन्होंने लगातार संघर्ष किया, लेकिन पार्टी कार्यालय में उन्हें पत्रकार वार्ता करने तक नहीं दी गईं इसके बावजूद, वे सड़क पर खड़े रहे और सत्ता में वापसी का आधार बनाया।

बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा अध्यक्ष से पूरे बजट सत्र के लिए अवकाश मांग रखा है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि उनकी छुट्टी की एप्लीकेशन पर विधानसभा स्पीकर से ही पूछा जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य है, कभी भी बिगड़ सकता है, क्योंकि आजकल तो जवानों को भी हार्ट अटैक आ जाता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow