बजट 2025 में टैक्स पेयर्स को मिली बड़ी राहत, जानिए क्या कुछ खास है इस बार के बजट में
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला संपूर्ण बजट पेष किया। बजट भाषण से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीतारमण को दही चीनी खिलाया। अब 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला संपूर्ण बजट पेष किया। बजट भाषण से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीतारमण को दही चीनी खिलाया। इस बार के बजट में मोदी सरकार ने देष के प्रत्येक वर्ग के लिए कई बड़े ऐलान किए है। बजट में टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं होगा।
इलेक्ट्राॅनिक वाहन होंगे सस्ते
मंत्री सीतारमण ने कहा कि ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाएगा और विस्तार दिया जाएगा। देश के सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दी जाएगी। नेशनल मैन्यूफैक्चरिंग मिशन बनाया जाएगा जिसमें क्लीन टेक को बढ़ावा दिया जाएगा। आईआईटी पटना को भी वित्त पोषित किया जाएगा। इसी के साथ लिथियम बैटरी और टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट होंगे सस्ते। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारें सस्ती होंगी। मोबाइल से लेकर टीवी तक सस्ता होगा। इसके अलावा भारत में बनने वाले सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सस्ते होंगे। यह खबर भारतीय उद्योग और बैटरी निर्माण क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा है। सरकार ने कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी के स्क्रैप, लेड, जिंक और अन्य 12 महत्वपूर्ण खनिजों को बेसिक कस्टम्स ड्यूटी से छूट देने का निर्णय लिया है।
इस बजट में भारत को खिलौनों को वैष्विक केंद्र बनाने की योजना है। मेक इन इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए गुणवत्तापूर्ण खिलौनों का निर्माण किया जाएगा। कलस्टर्स, हुनर और निर्माण का उचित माहौल विकसित करने पर जोर दिया जाएगा। ताकि गुणवत्तापूर्ण और अनोखे किस्म के खिलौने बनाए जा सके।
बिहार को मजबूती प्रदान करने के लिए बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रोद्यौगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान स्थापित किया जाएगा। जो की समूचे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेगा। किसानों के उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाकर उनकी आय में बढ़ोत्तरी करेगा। युवाओं के लिए हुनर, उद्यमिता और रोजगार प्राप्त करने के अवसर पैदा करेगा।
गिग वर्कर्स का भी रखा गया ध्यान
बजट में छोटे विक्रेताओं का भी ध्यान रखा गया है। आॅनलाइन प्लेटफाॅर्म के लिए काम कर रहे गिग वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत कर के पहचान पत्र दिया जाएगा और पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। इससे लगभग एक करोड़ गिग वर्कर्स को इसका लाभ मिलेगा। षहरी कामगारों के उत्थान की योजना को षहरी-गरीब और वंचित समूह की आय में वृद्धि करने, सतत जीविका और बेहतरीन जीवन यापन के लिए लागू किया जाएगा। बैंको से अधिक ऋण लेने, तीस हजार रूप्ये की सीमा वाले यूपीआई लिंक्ड क्रेडिट कार्ड और क्षमता निर्माण में सहायता देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना को बेहतर बनाया जाएगा।
50 हजार अटल टिंकरिंग लैब की होगी स्थापना
सरकारी स्कूलों में 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी। इससे जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में सोच को बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ भारतनेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सेकंडरी स्कूलों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्राॅडबैंड कनेक्टिविटि उपलब्ध कराई जाएगी। स्कूल तथा उच्च षिक्षा में भारतीय भाषाओं की डिजिटल पुस्तकों को उपलब्ध कराने के उद्देष्य से भारतीय भाषा पुस्तक परियोजना का कार्यान्वयन किया जाएगा।
36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म किया जाएगा। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिषत की जाएगी।
किसानों के लिए होगी प्रधानमंत्री धन धान्य योजना
किसानों का ध्यान रखते हुए मोदी ने सरकार ने अपने बजट में उनके लिए प्रधानमंत्री धन धान्य योजना का भी जिक्र किया है। इस योजना के तहत फसलों की उपज बढ़ेगी और करीब 1.7 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा। राज्य सरकारों के सहयोग से देष के 100 जिलों में ये योजना चलाई जाएगी। किसानों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट अब 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है। किसान क्रेडिट से 7 करोड़ से अधिक किसानों को आसान लोन की सुविधा मिलेगी।
What's Your Reaction?






