मोदी सरकार के बजट 2025 के बाद सामने आई विपक्ष की प्रतिक्रियाएं
मोदी सरकार के बजट के विपक्ष की प्रतिक्रियाएं सामने आने लग गई है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आज के बजट को भारत सरकार का नहीं बल्कि बिहार सरकार का बजट बताया।

मोदी सरकार के बजट के विपक्ष की प्रतिक्रियाएं सामने आने लग गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेष यादव ने कहा की हमारे लिए आज बजट के आंकड़ों से ज्यादा महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वालों के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं। जो सरकार जान गंवाने वालों, लापता लोगों के आंकड़े नहीं दे सकी, जिस सरकार को ये बताने में 17 घंटे से ज्यादा लग गए कि भगदड़ मची, लोगों की जान चली गई, जिनके पास ये सपना नहीं है, विजन नहीं है कि महाकुंभ के लिए कितना इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए, जब 40 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था करनी थी, तो आपने क्या व्यवस्था की? अखिलेष यादव ने कहा की ये सरकार झूठी है, जो सरकार महाकुंभ का आयोजन नहीं कर सकती, आज के बजट में उसका हर आंकड़ा झूठा है।
कांग्रेस सांसदों ने कहा की कुछ नहीं मिला किसानों को
वहीं कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बजट पर कहा की इसमें किसी वर्ग को कुछ नहीं मिला। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश का नाम तक नहीं लिया, किसानों के लिए कुछ भी नहीं। किसान धरने पर बैठे हैं, उनकी बात, एमएसपी की बात नहीं हुई, यह देश को डूबोने वाला बजट है। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने केंद्रीय बजट पर कहा, हमारे किसानों को एमएसपी नहीं दिया गया जो वो चाहते थे। वे परमाणु ऊर्जा की बात करते थे लेकिन हमारे हरियाणा में परमाणु संयंत्र है लेकिन उस पर कुछ नहीं हो रहा है। कई मुद्दे हैं, गरीबों के लिए आवास, मनरेगा पर कोई बात नहीं हुई। अभी बिहार और दिल्ली में चुनाव हैं तो उसी के लिए यह है, किसी और को कुछ नहीं दिया गया। हरियाणा को कुछ नहीं दिया गया। वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आज के बजट को भारत सरकार का नहीं बल्कि बिहार सरकार का बजट बताया।
What's Your Reaction?






