दिल्ली को आपदा से मुक्त करने का आ गया है समय- अमित शाह

अमित शाह ने कहा की दिल्ली में फिलहाल 3जी की सरकार चल रही है। 3जी का मतलब है- घोटाले वाली सरकार, घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार, घपले करने वाली सरकार।

Feb 1, 2025 - 17:48
 0  14
दिल्ली को आपदा से मुक्त करने का आ गया है समय- अमित शाह

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली के मुस्तफाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा की दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को दस साल हो गए है लेकिन अब समय आ गया है दिल्ली को इस आपदा, शराब माफियाओं से मुक्त करने का, घोटालेबाजों की दुकानें बंद करने का, अब समय आ गया है कट्टर बेईमानों को दिल्ली से हटाने का। 

दिल्ली में चल रही है 3जी सरकार
शाह ने कहा की दिल्ली में फिलहाल 3जी की सरकार चल रही है। 3जी का मतलब है- घोटाले वाली सरकार, घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार, घपले करने वाली सरकार। उन्होने कहा की केजरीवाल ने कहा था की हम यमुना नदी को साफ करेंगे, छठ पूजा बहुत अच्छे से होगी और मैं यमुना में डुबकी लगाउंगा। लेकिन आज तक न छठ पूजा के घाट अच्छे हुए और न ही यमुना का पानी साफ हुआ। केजरीवाल बस बहाने बना रहे हैं कि हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया है। केजरीवाल जी, जहर हरियाणा सरकार ने नहीं मिलाया, आपने प्रदूषण फैलाकर यमुना के पानी को जहरीला बना दिया है। केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़ादान बना दिया है, बारिश में दिल्ली गंदे पानी के झील में परिवर्तित हो जाती है। दिल्ली में गटर के पानी से बीमारियां फैल रही हैं। मैं आपसे अपील कर रहा हूं कि एक बार मोदी जी को मौका दीजिए, पांच साल में दिल्ली को हम दुनिया की सबसे ​अच्छी राजधानी बनाने का काम करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow