राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा की गरीबों को खपाना और पूंजीपतियों को खजाना देश में पिछले 11 वर्ष से यही हो रहा है। अत्यंत निराशाजनक केन्द्रीय बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है। राजस्थान नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को हताश करने वाले बजट में हर वर्ग की उपेक्षा की गई है।

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेष कर दिया है। इस पर विपक्षी दलों ने बजट की खूब उपेक्षा की है। वहीं बजट का लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बजट को निराषाजनक बताते हुए कहा की गरीबों को खपाना और पूंजीपतियों को खजाना देश में पिछले 11 वर्ष से यही हो रहा है। अत्यंत निराशाजनक केन्द्रीय बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है। राजस्थान नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को हताश करने वाले बजट में हर वर्ग की उपेक्षा की गई है।
राजस्थान के साथ हुआ है भेदभाव
डोटासरा ने कहा की बजट में राजस्थान का नाम तक नहीं लिया गया। हर बार की तरह राजस्थान के साथ भेदभाव हुआ है। ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने की घोषणा नहीं की। यमुना जल समझौते को लेकर भी कोई घोषणा नहीं हुई। ंदेश गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से बुरी तरह त्रस्त है। महंगाई और रोजगार की दिशा में कोई घोषणा नहीं हुई। मध्यम वर्ग से मोदी की लूट निरंतर जारी रहेगी।
अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है मोदी सरकार
डोटासरा ने कहा की नौकरी के बिना युवा ओवरऐज हो जाएंगे। इस बजट में किसानों को फिर से ठगा गया है, एमएसपी की घोषणा नहीं हुई। पुरानी पेंशन ओपीएस को लेकर निराशाजनक रवैया बरकरार है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की बजट में सिर्फ बिहार जैसे चुनावी राज्य पर फोकस था। असंवेदनशील मोदी सरकार की नीतियां सिर्फ अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने और अमीर व गरीब के बीच लगातार खाई बढ़ाने का काम कर रही है।
What's Your Reaction?






