अफवाह के कारण हुआ पुष्पक एक्सप्रेस हादसा, अब तक 13 लोगों की मौत
बुधवार को महाराष्ट्र के जलगांव में हुए रेल हादसे में करीब 13 लोगों की मौत गई है। इस पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा की एक अफवाह के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। गौरतलब है की चाय वाले ने ट्रेन में आग लगने की झूठी खबर फैलाई थी जिसके कारण घबराए लोगों ने ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। ये हादसा लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में हुआ।

बुधवार को महाराष्ट्र के जलगांव में हुए रेल हादसे में करीब 13 लोगों की मौत गई है। इस पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा की एक अफवाह के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। गौरतलब है की चाय वाले ने ट्रेन में आग लगने की झूठी खबर फैलाई थी जिसके कारण घबराए लोगों ने ट्रेन से कूदना षुरू कर दिया। ये हादसा लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में हुआ। इस हादसे में करीब 13 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए है।
13 में से 10 मृतकों की हुई पहचान
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि यह हादसा आग लगने की अफवाह के कारण हुआ था। 13 मरे हुए लोगों में से 10 की पहचान हो गई है, और जो दो यात्री अफवाह फैलाने वाले थे, वे भी इस दुर्घटना में घायल हो गए। जिला मंत्री और अधिकारी मौके पर पहुंचे, और कुछ समय बाद दोनों दिशा में ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई।
गौरतलब है की महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम 4 बजे करीब बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इस दौरान किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रुकी और घबराए यात्री कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया।
What's Your Reaction?






