महाकुंभ मेले में यूपी कैबिनेट की बैठक पर सपा प्रमुख ने जताई आपत्ति

यूपी सरकार आज प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक कर रही है। इस बैठक पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया जताई है। अखिलेश यादव ने कहा की कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं।

Jan 22, 2025 - 12:24
 0  4
महाकुंभ मेले में यूपी कैबिनेट की बैठक पर सपा प्रमुख ने जताई आपत्ति

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का मेला चल रहा है। जिसमें करोड़ों सनातनी संगम में पवित्र स्नान कर रहे है। वहीं यूपी सरकार की इस मेले में व्यवस्था भी काफी अच्छी है। यूपी सरकार आज प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक कर रही है। इस बैठक पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया जताई है। अखिलेश यादव ने कहा की कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। कैबिनेट राजनीतिक है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है। हम में से बहुत से लोग हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे और तस्वीर भी नहीं डाली होगी।

डिप्टी सीएम ने किया स्वागत 
यूपी कैबिनेट की बैठक पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा की यहां पर प्रदेश की कैबिनेट और सारे मंत्रीमंडल के सदस्य आए हैं। मैं सभी का स्वागत करता हूं और उत्तर प्रदेश की सरकार के तरफ सभी संतों का मैं अभिनंदन करता हूं। आप सबके आने से प्रयागराज की महाकुंभ का अद्भूत वातावरण का निर्माण हुआ है। सभी कैबिनेट स्नान करेंगे।

आज का दिन है बेहद महत्वपूर्ण 
महाकुंभ में कैबिनेट बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर आज महाकुंभ मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है। 22 जनवरी अत्यधिक महत्वपूर्ण दिन है आज ही के दिन रामलला अपने जन्मस्थान में विराजमान हुए थे और आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow