केजरीवाल ने युवाओं पर चढ़ाई गाड़ी तो उनके काफिले पर हुई पत्थरबाजी!
नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी संयोजक पर बड़ा आरोप लगाया है। वर्मा ने कहा की केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कुचलने की कोशिश की है। इस हादसे में भाजपा के एक कार्यकर्ता का पैर टूट गया है

नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी संयोजक पर बड़ा आरोप लगाया है। वर्मा ने कहा की केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कुचलने की कोशिश की है। इस हादसे में भाजपा के एक कार्यकर्ता का पैर टूट गया है और वे उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल काॅलेज गए है। वर्मा ने कहा की इस तरह की हरकत बेहद शर्मनाक है।
केजरीवाल ने ड्राइवर को किया इशारा
प्रवेश वर्मा ने कहा, तीन युवा अरविंद केजरीवाल से अपनी नौकरी को लेकर सवाल कर रहे थे। तीनों युवाओं को अरविंद केजरीवाल की गाड़ी ने टक्कर मारी है जिसमें वे बैठे हुए थे। पहले ड्राइवर ने एक बार ब्रेक मार दी थी जिसके बाद केजरीवाल ने इशारा किया कि गाड़ी चढ़ा दो जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ाई। ये हत्या की साजिश का केस बनता है। तीनों युवाओं ने कहा है कि वे एफआईआर दर्ज कराएंगे।
केजरीवाल के काफिले पर हुई पत्थरबाजी
वहीं नई दिल्ली सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए। आप की ओर से दावा किया गया कि बीजेपी हार से बौखला गई, जिसकी वजह केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की गई ताकि वो प्रचार ना कर सकें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आप ने हमले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला किया। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।
What's Your Reaction?






