बांग्लादेष की पूर्व पीएम शेख हसीना का बड़ा बयान, रची गई थी उनकी हत्या की साजिश

बांग्लादेश में पिछले साल भड़की हिंसा अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है। इस हिंसा के चलते ही पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया थाा और वे बांग्लादेश छोड़कर भारत चली आई थी। इस मामले पर अब शेख हसीना ने एक बड़ा बयान दिया है।

Jan 18, 2025 - 12:26
 0  7
बांग्लादेष की पूर्व पीएम शेख हसीना का बड़ा बयान, रची गई थी उनकी हत्या की साजिश

बांग्लादेश में पिछले साल भड़की हिंसा अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है। इस हिंसा के चलते ही पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया थाा और वे बांग्लादेश छोड़कर भारत चली आई थी। इस मामले पर अब शेख हसीना ने अपने सोषल मीडिया पेज पर एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होने कहा की रेहाना और मैं बच गए, हम केवल 20-25 मिनट के अंतराल से मौत से बच गए। सत्ता से बेदखल होते ही उनकी और उनकी छोटी बहन रेहाना की हत्या की साजिष रची गई थी। 

कई बार हो चुकी है हत्या की साजिशे
इसी के साथ हसीना ने कहा की मुझे लगता है की 21 अगस्त को हुई हत्याओं से बचना, कोटालीपारा में हुए विशाल बम विस्फोट से बचना या पांच अगस्त 2024 को जीवित बचना अल्लाह की इच्छा है। अल्लाह का हाथ ही होगा। अगर अल्लाह की इच्छा न होती, तो मैं अब तक जिंदा नहीं बची होती। शेख हसीना ने बताया कि यह पहली बार नहीं है कि उनकी हत्या की साजिश रची गई। 21 अगस्त 2004 को ढाका में आतंकवाद विरोधी रैली के दौरान हसीना को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया गया था, जिसमें 24 लोग मारे गए थे और 500 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हसीना मामूली चोटों के साथ बाल-बाल बच गईं।

बांग्लादेश में अब तक हो चुकी है कई मौतें 
बता दें कि 25 अक्टूबर को चटगांव में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर भगवा झंडा फहराने की घटना के बाद हिंसा हुई। आरोप में पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया। इस हिंसा में अब तक हजारों हिंदुओं की मौत हो चुकी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow