राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड को मिली जान से मारने की धमकी

राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। राठौड को एक फोन आया जिसमें किसी ने उन्हें कहा की तू ज्यादा उछल कूद कर रहा है ना तूझे गोली मार दूंगा। राठौड ने इस बात की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है।

Nov 29, 2024 - 15:53
 0  13
राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड को मिली जान से मारने की धमकी

राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। राठौड को एक फोन आया जिसमें किसी ने उन्हें कहा की तू ज्यादा उछल कूद कर रहा है ना तूझे गोली मार दूंगा। राठौड ने इस बात की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


राठौड ने पुलिस को लिखित में बताया की उन्हें एक अनजान नंबर से काॅल आया जिसमें उस शख्स ने गाली गलौच के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। राठौड को धमकी मिलने पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा की कुछ शरारती लोग इस तरह की धमकियां देते रहते है। उनकी पहचान कर कानूनी प्रक्रिया के तहत उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आज जब वे संसद भवन से निकले थे उसी दौरान यह धमकीभरा फोन आया था। फोन करने वाले शख्स ने सीधे गोली मारने की धमकी दी है। मदन राठौड़ ने बताया कि फोन करने वाले ने इससे पहले अनर्गल गालियां दी। फिर बोला गोली से मार दूंगा। राज्यसभा में इसलिए आए हो क्या? शख्स ने करीब 2 मिनट तक उनको धमकाया। इस संबंध में दिल्ली स्थित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। दिल्ली पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow