अरविंद केजरीवाल ने स्वीकारी अपनी हार, बीजेपी को दी बधाई
केजरीवाल ने कहा की हम राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए है। हम राजनीति को एक जरिया मानते है जिसके जरिए जनता की सेवा की जा सके, जिसके जरिए लोगों के सुख दुख में काम आया जा सके, वो काम हम करते रहेंगे और हमें आगे भी जनता के सुख दुख में इसी तरह से काम आना है।

दिल्ली में दस साल राज करने के बाद आम आदमी पार्टी की आज जबरदस्त हार हुई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोषल मीडिया पर अपनी हार को स्वीकारते हुए भाजपा को जीत की बधाई दी है। सोषल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा की आज दिल्ली के चुनाव के नतीजे आए है और जनता का जो भी फैसला है उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते है।
इसी के साथ केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को जीत के लिए बधाई दी। उन्होने कहा की मैं उम्मीद करता हूं की जिस आषा और उम्मीद के साथ लोगों ने उनको बहुमत दिया है, वो उन सभी उम्मीदों पर पूरा उतरेंगे।
हमने दिल्ली के लिए कई काम- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा की पिछले दस सालों में जनता ने जो हमें मौका दिया, उसमें हमने बहुत सारे काम किए है। हमने षिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और भी कई क्षेत्रों में लोगों को राहत पहुंचाने की कोषिष की है और दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी हमने सुधारने की पूरी कोषिष की है। केजरीवाल ने कहा की अब जनता ने जो निर्णय लिया है तब भी हम समाज सेवा, व्यक्तिगत तौर पर जिसको भी जरूरत होगी, हम लोगों के सुख दुख में हमेषा काम आएंगे।
राजनीति में हम सत्ता के लिए नहीं आए-केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा की हम राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए है। हम राजनीति को एक जरिया मानते है जिसके जरिए जनता की सेवा की जा सके, जिसके जरिए लोगों के सुख दुख में काम आया जा सके, वो काम हम करते रहेंगे और हमें आगे भी जनता के सुख दुख में इसी तरह से काम आना है।
What's Your Reaction?






