अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पीएम मोदी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और राजनीति के दिग्गज अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है। अटल बिहारी वाजपेयी भारत के 10वें प्रधानमंत्री थे।

Dec 25, 2024 - 12:31
 0  19
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पीएम मोदी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और राजनीति के दिग्गज अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है। अटल बिहारी वाजपेयी भारत के 10वें प्रधानमंत्री थे। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा की हमारे राष्ट्र के लिए अटल जी ने जो महत्वपर्ण योगदान दिया उससे कई लोगों को प्रेरणा मिली। पीएम ने लिखाा की अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण के साथ जिस प्रकार देश को एक नई दिशा और गति दी, उसका प्रभाव हमेशा अटल रहेगा। यह मेरा सौभाग्य रहा है की मुझे उनका भरपूर सान्निध्य और आशीर्वाद मिला।

देश हित के लिए आजीवन अविवाहित रहे वाजपेयी 
गौरतलब है की भारत के 10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने तीन बार प्रधानमंत्री पद को संभाला। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। वाजपेयी ने अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारंभ करने वाले वाजपेयी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होने गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री पद के 5 वर्ष बिना किसी समस्या के पूर्ण किए थे। आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेने के कारण वाजपेयी को भीष्म पितामह भी कहा जाता था। उन्होने 24 दलों के गठबंधन से सरकार बनाई थी जिसमें 81 मंत्री थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow