दिल्ली को जल्द मिलने वाला है नया मुख्यमंत्री, आज विधायक दल की बैठक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री का नाम सामने नहीं आया है। अब सबकी नजर इस बात पर बीजेपी दिल्ली का सीएम किसे बनाती है। वहीं बीजेपी की सोमवार को दोपहर तीन बजे दिल्ली भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक आयोजित हो सकती है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री का नाम सामने नहीं आया है। अब सबकी नजर इस बात पर बीजेपी दिल्ली का सीएम किसे बनाती है। वहीं बीजेपी की सोमवार को दोपहर तीन बजे दिल्ली भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक आयोजित हो सकती है।
प्रवेश वर्मा है रेस में आगे
हालांकि भाजपा ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए अपने नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन नई दिल्ली से नवनिर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा को इस पद के लिए सबसे आगे देखा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराकर बड़ी जीत हासिल की है।
आतिशी ने भाजपा साधा निशाना
वहीं दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री अतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की दिल्ली चुनाव के नतीजे घोषित हुए 10 दिन बीत चुके हैं। दिल्ली की जनता को उम्मीद थी कि 9 तारीख को भाजपा अपना अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करेगी, 10 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और फिर तुरंत बाद दिल्ली की जनता का काम शुरू होगा। लेकिन दिल्ली की जनता इंतजार करती रही। आज दस दिन बीत जाने के बाद भी भाजपा मुख्यमंत्री पर निर्णय नहीं ले पाई है। आज दिल्ली के लोगों के सामने ये साबित हो गई है कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं है, दिल्ली सरकार चलाने के लिए उनके पास एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसका चयन करके वे मुख्यमंत्री बना सकते हैं।
भाजपा के कारण परेशान हो रही है जनता
वहीं आम आदमी पार्ट की नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, भाजपा की अंदरूनी खींचतान की वजह से दिल्ली की जनता क्यों परेशान हो? जब भाजपा एक मुख्यमंत्री और कैबिनेट देने में 10 दिन लगा रहे हैं तो सोचिए दिल्ली की जनता के लिए निर्णय लेने में कितना समय लगाएंगे?
What's Your Reaction?






