पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, कई अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका के दौरे पर थे। अमेरिका में पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान कई अहम विषयों पर चर्चा हुई और कई बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी अपने विचार सामने रखे।

Feb 14, 2025 - 11:44
 0  1
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, कई अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका के दौरे पर थे। पीएम मोदी अब भारत के लिए रवाना हो चुके है। अमेरिका में पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान कई अहम विषयों पर चर्चा हुई और कई बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी अपने विचार सामने रखे।

अमेरिका देगा भारत को एफ-35 फाइटर जेट 
ट्रम्प ने टैरिफ मामले पर मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक टफ नेगोशिएटर बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और वे अच्छा काम कर रहे हैं। वो मुझसे भी बेहतर नेगोशिएटर हैं। ट्रम्प ने भारत को एफ-35 फाइटर जेट देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने 2008 में मुंबई हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को भारत भेजने की बात कही।

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर दोनों देशों के बीच सरकार, शिक्षा और निजी क्षेत्र के साथ ही अहम तकनीक पर सहयोग बढ़ाने के लिए ट्रांसफोर्मिंग द रिलेशनशिप यूटिलाइजिंग स्ट्रैटेजिक टेक्नॉलोजी पहल का एलान किया है। एआई के क्षेत्र में सहयोग के लिए दोनों देशों के बीच इस साल के अंत तक एक रोडमैप तैयार किया जा सकता है। अमेरिका में भारतीय दवाईयों के उत्पादन में विस्तार पर भी सहमति बनी है। इसके अलावा भी कई अहम मुद्दों पर दोनों देषों के बीच सहमति बनी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow