अमेरिका से अवैध प्रवासियों के अमृतसर आने पर पंजाब सरकार ने उठाए सवाल, अन्य नेताओं ने सीएम भगवंत मान को लिया आड़े हाथ

अमेरिका में अवैध रुप से गए भारतीयों को अमेरिकी सरकार भारत वापस भेज रही है, जिसका दूसरा विमान अमृतसर में उतरने वाला है। इसको लेकर अब पंजाब सरकार ने सवाल उठाए है। इस मामले में सीएम भगवंत मान ने पूछा की अमेरिका से अवैध प्रवासियों से लाने वाले विमान अमृतसर में ही क्यों उतारे जा रहे है। जबकि इन्हें किसी अन्य राज्य में भी उतारे जा सकते है। 

Feb 15, 2025 - 14:06
 0  3
अमेरिका से अवैध प्रवासियों के अमृतसर आने पर पंजाब सरकार ने उठाए सवाल, अन्य नेताओं ने सीएम भगवंत मान को लिया आड़े हाथ

अमेरिका में अवैध रुप से गए भारतीयों को अमेरिकी सरकार भारत वापस भेज रही है, जिसका दूसरा विमान अमृतसर में उतरने वाला है। इसको लेकर अब पंजाब सरकार ने सवाल उठाए है। इस मामले में सीएम भगवंत मान ने पूछा की अमेरिका से अवैध प्रवासियों से लाने वाले विमान अमृतसर में ही क्यों उतारे जा रहे है। जबकि इन्हें किसी अन्य राज्य में भी उतारे जा सकते है। 

मान को सवाल पूछने का नहीं है अधिकार 
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों को अमृतसर ले जाने वाले विमानों के बारे में दिए गए बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, अमेरिका से अवैध रूप से निकाले जा रहे पंजाबी धोखेबाज एजेंटों और पंजाब में विफल आप सरकार के जालसाजों के शिकार हैं। भगवंत मान को सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है, लेकिन आज उन्हें जवाब देना चाहिए। उन्हें जवाब देना चाहिए कि पंजाब का युवा पंजाब क्यों छोड़ रहा है? क्या इसका कारण यह है कि आप रोजगार पैदा करने में विफल रही है...पंजाब के युवाओं को गुमराह करने वाले, पंजाब के युवाओं को लूटने वाले इन धोखेबाज एजेंटों पर नकेल कसने के लिए भगवंत मान ने क्या किया है? भगवंत मान को अनावश्यक विवाद पैदा करने और मुद्दे को सनसनीखेज बनाने के बजाय इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि पंजाब का गौरव कैसे बहाल किया जाए।

उमर अब्दुल्ला ने किया मान का समर्थन 
वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, वो पंजाब के मुख्यमंत्री हैं जाहिर है कि पंजाब के संबंध में वो चिंतित होंगे। खास तौर से इस बात पर कि केवल पंजाब के लोग ही वापस नहीं आ रहे हैं और भी राज्यों के लोग हैं। शायद पंजाब के मुकाबले दूसरे राज्यों की संख्या ज्यादा है फिर भी विमान को अमृतसर में उतारा जा रहा है तो इसको लेकर शिकायत जायज है।

बेवजह की बयानबाजी कर रहे है मान 
भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, भगवंत मान और मनीष तिवारी पंजाब और देश की जनता को बताएं कि पंजाब के भोले-भाले बच्चे अवैध तरीके से क्यों गए, कैसे गए, किसने भेजा? किन दलालों के हाथों उनका जीवन खराब हुआ? 5 साल कांग्रेस की सरकार रही 3 साल से आपदा पार्टी बैठी है ये बताएं कि उन्होंने इन दलालों के खिलाफ क्या काम किया? उन दलालों को ढूंढने के बजाय बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow