एलन के विद्यार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन, फीस वापस करने या फैकल्टी वापस लाने की मांग

जयपुर में एलन के विद्यार्थियों ने इंस्टिट्यूट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स का आरोप है कि कोर्स पूरा होने से पहले ही इंस्टीट्यूट ने टीचर को हटा दिया है, जिस वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वे बस अपना कोर्स पूरा कराने की मांग कर रहे।

Feb 15, 2025 - 14:38
 0  3
एलन के विद्यार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन, फीस वापस करने या फैकल्टी वापस लाने की मांग

एलन कैरियर इंस्टिट्यूट पढ़ाई के मामले में अपनी एक अलग ही पहचान रखता है। लेकिन जयपुर में एलन के विद्यार्थियों ने इंस्टिट्यूट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स का आरोप है कि कोर्स पूरा होने से पहले ही इंस्टीट्यूट ने टीचर को हटा दिया है, जिस वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वे बस अपना कोर्स पूरा कराने की मांग कर रहे। लेकिन एलन इंस्टीट्यूट प्रशासन उनकी यह मांग नहीं मान रहा है। इसीलिए वे अपनी आवाज बुलंद करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

पढ़ाई प्रभावित होने का है खतरा 
विद्यार्थियों का कहना है अभी हमारा कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है और मैनेजमेंट में फैकल्टी को हटा दिया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जिन शिक्षकों के नाम पर उन्होंने एडमिशन लिया था, उन्हें बीच सत्र में हटा दिया गया है। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है और कोर्स अधूरा रह जाने का खतरा बना हुआ है। नाराज छात्रों की साफ मांग है या तो हटाए गए फैकल्टी को वापस बुलाया जाए या फिर हमारी फीस वापस की जाए।

पुलिस पर भी फूटा छात्रों का गुस्सा 
वहीं प्रदर्शन के दौरान छात्रों का गुस्सा पुलिस पर भी फूट पड़ा। जैसे ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नाराज छात्रों ने ‘पुलिस प्रशासन हाय-हाय’ के नारे लगाए, जिससे माहौल और गर्मा गया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की और छात्रों को समझाने में जुटे रहे। इस बीच, कुछ छात्र केवल वहां खड़े रहकर मुस्कुराते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow