रमेश बिधूड़ी के बयान पर सचिन पायलट ने जताई नाराजगी
रमेश बिधूडी के बयान पर कई कांग्रेस नेताओं ने ऐतराज जताया है। सचिन पायलट ने सोषल मीडिया पर पोस्ट किया की भाजपा के नेताओं की सोच इस निम्न स्तर पर पहुंच गई है कि वे महिलाओं का आदर करना तो दूर, उनके लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं।

दिल्ली में भाजपा के उम्मीदवार रमेश विधूडी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। बिधूडी ने अपने एक बयान में कहा है की लालू ने वादा किया था की बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों के जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नही कर पाए पर मैं आपको विष्वास दिलाता हूं की कालकाजी में सारी की सारी सड़के प्रियंका गांधी के गालों के जैसी बना दूंगा। बिधूडी के इस बयान पर कांग्रेस के कई नेताओं ने आपत्ति जताई है। हालांकि बिधूडी ने अपने इस बयान को लेकर माफी भी मांग ली है। विवाद बढ़ता देख बिधूडी ने सफाई देते हुए कहा की अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए मैं अपने शब्द वापिस लेता हूं।
महिलाओं का सम्मान करें भाजपा- सचिन पायलट
रमेश बिधूडी के बयान पर कई कांग्रेस नेताओं ने ऐतराज जताया है। सचिन पायलट ने सोषल मीडिया पर पोस्ट किया की भाजपा के नेताओं की सोच इस निम्न स्तर पर पहुंच गई है कि वे महिलाओं का आदर करना तो दूर, उनके लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं। कांग्रेस सांसद और एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी जी पर भाजपा नेता रमेश विधूड़ी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। इसी के साथ पायलट ने कहा की भाजपा की महिलाविरोधी सोच उसके नेताओं की तुच्छ शब्दावली से साफ झलकती है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो महिला सशक्तिकरण का झूठा दम भरता है, उसे पहले अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए।
What's Your Reaction?






