ख्वाजा साहब की दरगाह में पीएम मोदी की तरफ से चढ़ाई गई चादर

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ख्वाजा साहब के दर पर चादर चढ़ाई गई। पीएम मोदी की ओर से केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ख्वाजा साहब के दर पर चादर लेकर आए। इस मौके पर रिजिजू ने कहा की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के पावन अवसर पर मुझे अजमेर शरीफ की पवित्र दरगाह पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Jan 4, 2025 - 18:07
 0  8
ख्वाजा साहब की दरगाह में पीएम मोदी की तरफ से चढ़ाई गई चादर

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स चल रहा है। इस अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ख्वाजा साहब के दर पर चादर चढ़ाई गई। पीएम मोदी की ओर से केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ख्वाजा साहब के दर पर चादर लेकर आए। इस मौके पर रिजिजू ने कहा की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के पावन अवसर पर मुझे अजमेर शरीफ की पवित्र दरगाह पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ओर से मैंने पवित्र चादर चढ़ाई, जो आस्था, एकता और शांति का एक शाश्वत प्रतीक है, जो लाखों लोगों को प्रेरित करता है।

वेब पोर्टल और ऐप किया लाॅन्च 
इसी के साथ किरन रिजिजू ने दरगाह वेब पोर्टल और ‘गरीब नवाज’ ऐप लॉन्च किया। उन्होने कहा की इससे तीर्थयात्रियों को एक सहज अनुभव सुनिश्चित हुआ। इसके अतिरिक्त, उर्स के लिए संचालन मैनुअल का विमोचन पवित्र यात्रा को और अधिक सार्थक बनाने की दिशा में एक कदम है। केंद्रीय मंत्री ने ख्वाजा साहब से देश की जनता के लिए आशीर्वाद मांगा और अमन चैन की दुआ की। 

पीएम मोदी ने देशवासियों के लिए भेजा संदेश 
चादर चढ़ाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की ओर से भेजा गया संदेश भी पढ़ा। पीएम के संदेश में लिखा था की गरीब नवाज के 813 उर्स के मौके पर दुनिया भर में उनके अनुयायियों और अजमेर शरीफ में आए सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। विभिन्न काल खंडों में हमारे संतों, पीरों, फकीरों ने अपने कल्याणकारी विचारों से जन-जन के जीवन को आलोकित किया है। इस कड़ी में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के लोक कार्य को मानवता से जुड़े संदेशों ने लोगों पर अमीट छाप छोड़ी है। उनके प्रति लोगों में अटूट आस्था है। समाज में प्रेम और सौहार्द के लिए समर्पित उनका जीवन, वो आर्दश, हमारी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उनके वार्षिक उर्स का आयोजन लोगों के आपसी जुड़ाव को सशक्त करने में बड़ी भूमिका निभाएगा। मुझे विश्वास है कि यह अवसर लोगों को देश व समाज की बेहतरी के लिए हरसंभव कार्य करने की प्रेरणा देगा। वार्षिक उर्स के अवसर पर दरगाह शरीफ के लिए चादर भेजते हुए में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती को नमन करता हूं और उनसे देशवासियों की प्रसन्नता व समृद्धि की कामना करता हूं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow