Rajasthan: राजस्थान में लाखों लोगों को गैस सब्सिडी का इंतजार,पूर्व सीएम ने लगाया झूठी वाहवाही लूटने का आरोप

राजस्थान में लाखों लोगों को गैस की सब्सिडी का इंतजार है. बीजेपी ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने का वादा किया था. लेकिन अब जनता को निराशा ही मिल रही है। ऐसे में राजस्थान के पूर्व सीएम ने भी भजनलाल सरकार को आड़े हाथों लिया है।

Mar 6, 2024 - 18:06
Sep 17, 2024 - 14:02
 0  20
Rajasthan: राजस्थान में लाखों लोगों को गैस सब्सिडी का इंतजार,पूर्व सीएम ने लगाया झूठी वाहवाही लूटने का आरोप

जयपुर|

राजस्थान की बीजेपी सरकार ने प्रदेश में उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपए का गैस सिलेंडर दिए जाने का वादा किया था. लेकिन प्रदेश में अभी तक गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है.  कांग्रेस सरकार द्वारा बीपीएल और उज्ज्वला गैस कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 500 रुपये में गैस कनेक्शन देने का वादा किया था, जिसके बाद उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी भी डाली गई थी. लेकिन 9 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से उपभोक्ताओं को कोई सब्सिडी नहीं मिली रही है. जिसको लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

बीजेपी ने लूटी झूठी वाहवाही -अशोक गहलोत (पूर्व सीएम)

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा हमारी सरकार ने देश में सबसे पहले 500 रूपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी और हमने 500 रुपए में सिलेंडर देना शुरू कर दिया था जिससे करीब 76 लाख परिवारों को लाभ मिला. लेकिन आचार संहिता लगने के कारण नवंबर और दिसंबर में सब्सिडी ट्रांसफर रुक गई.  बीजेपी ने 450 रूपए में उज्ज्वला गैस सिलेंडर देने की गारंटी तो दे दी और स्कीम लागू करने की झूठी वाहवाही भी लूट ली. परन्तु आजतक कनेक्शन धारकों के बैंक खाते में सब्सिडी नहीं पहुंची है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद अब गैस सिलेंडर की कीमतें भी न घटाकर राजस्थान सरकार मोदी की गारंटी की हवा निकाल रही है.

लाभार्थियों  की मानें तो कांग्रेस सरकार में तो गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिल रही थी मगर जब से बीजेपी सरकार प्रदेश में आई है तब से गैस पर सब्सिडी बंद हो गई है. 450 रूपए में गैस सिलंडर देने का वादा करने वाली राजस्थान की बीजेपी सरकार 3 महीने से सब्सिडी नहीं दे रही है जिसकी वजह से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 913 रूपये में गैस सिलेंडर लेना पड़ रहा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow