राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव
Rajasthan CM Corona Positive: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कहा कि मैं आइसोलेशन में हूं. सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, ''मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा.'स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के कोरोना पॉजीटिव आने की सूचना मिलने के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। गहलोत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि '' श्री भजनलाल शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना मिली। मैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।''
What's Your Reaction?






