भाजपा की पहली लिस्ट में कई दिग्गजों का कटा टिकट, कुछ की लगी लॉटरी

Rajasthan BJP Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने राजस्थान से भी उम्मीदारों के नाम का एलान किया है. 25 लोकसभा सीटों वाले राजस्थान में अभी 15 के नामों की घोषणा की है. 

Mar 2, 2024 - 19:47
Sep 17, 2024 - 13:53
 0  30

जयपुर।

अलवर से भूपेंद्र यादव को टिकट दिया गया है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को बीकानेर से प्रत्याशी बनाया है. जबकि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर से उम्मीदार बनाया है. बाड़मेर से कैलाश चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है.बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी को एक बार फिर चित्तौड़गढ़ से टिकट दिया है. कोटा से ओम बिरला को टिकट दिया गया है. वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को झालावाड़ से टिकट दिया गया है.

जालोर- सिरोही लोकसभा सीट से बीजेपी ने लुम्बाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. सिरोही के पूर्व प्रधान रहे हैं. तीन बार के सांसद रहे देवजी पटेल का टिकट काट दिया गया है.

देखिए पूरी लिस्ट-

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने किया टिकटों का ऐलान राजस्थान में जोधपुर से - गजेंद्र सिंह शेखावत बीकानेर- अर्जुन मेघवाल कोटा- ओम बिरला भरतपुर- रामस्वरूप कोली चूरू - देवेंद्र झाझडिया अलवर - भूपेंद्र यादव नागौर - ज्योति मिर्धा पाली - पीपी चौधरी बाड़मेर - कैलाश चौधरी जालोर - लूंबाराम चौधरी उदयपुर - मन्नालाल रावत झालावाड़ - दुष्यंत सिंह ,चितौड़गढ़ - सीपी जोशी बांसवाड़ा - महेंद्रजीत मालवीय सीकर - सुमेदानंद सरस्वती

कई दिग्गज़ो का कटा टिकट

जालोर - देवजी पटेल बांसवाड़ा - कनकमल कटारा भरतपुर - रंजीता कोली उदयपुर - अर्जुन लाल मीणा चुरू - राहुल कसवां

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow