Coldplay की दीवानगी : बिक्री शुरु होने के एक घंटे में ही 'soldout' हुए टिकट्स
दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट की दीवानगी को देखते हुए ब्रिटिश पॉप रॉक बैंड कोल्डप्ले ने भी अपने वर्ल्ड टूर के लिये भारत में कॉन्सर्ट की घोषणा की थी। जिसका क्रेज फैंस में खूब देखने को मिल रहा है।

Coldplay: ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले अपने बहुप्रतीक्षित टूर म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025' के एक हिस्से के लिए मुंबई और अहमदाबाद में शो करने के लिए तैयार है। कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट शो की भारी मांग को देखते हुए दोनों ही शहरों में बैंड ने अतिरिक्त शो करने का फैसला किया है।
शो की दीवानगी इस कदर है कि टिकट्स बेचने के लिये ऑफिसियल वेबसाइट बुकमाईशो पर इंफिनिटी टिकिट्स की ऑनलाइन बिक्री शुरू होने के 1 घंटे के भीतर ही सोल्ड आउट हो गए।
इसे देखते हुए कोल्डप्ले ने अपने फैंस को अब एक और मौका देते हुए और अधिक किफायती कीमत के इंफिनिटी टिकिट, का मया बैच उपलब्ध करवाएगा। जिसकी कीमत मात्र ₤20, £20, $20, 2000रु है।
इंफिनिटी टिकिट्स की कुछ शर्तें होती हैं जैसे कि ये केवल 2 जोड़े टिकट्स ही खरीद सकते हैं। और यह सरप्राइजिंग टिकट्स होते हैं। इसमें आपको कहीं भी सीट मिल सकती है, जिसका पता आपको कॉन्सर्ट वाले दिन ही चलता है। लेकिन इसमें आपको स्टेज के पास या ऊपरी सीट्स नहीं मिलती हैं ये इसमें शामिल नहीं हैं।
कब होगा कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट
कोल्डाले का यह कॉन्सर्ट अगले साल 18 और 19 जनवरी को से आयोजित होना है। मुंबई में ब्रिटिश रॉक बैंड दो दिन अपनी प्रस्तुति देगा। इससे पहले भी यह बैंड भारत में अपनी परफॉर्मेंस दे चुका है तब भी फैंस के बीच बहुत क्रेज रहा था।
What's Your Reaction?






